रतलाम।
अभिभाषक परिषद संघ की चुनावी तैयारी जोर-शोर पर शुरू हो गई है। निर्वाचन वर्ष 2017-19 में कुल संघ सदस्य के 710 वकील में से 648 सदस्यों को मतदान की पात्रता दी गई है।
संघ के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सुनील लखोटिया ने बताया कि पूर्व में सूचना जारी कर दी थी कि संघ के चुनाव जल्द ही होने वाले है। सभी संघ सदस्य अपनी सदस्यता शुल्क शीद्य्र जमा करावें। वरना उनकी पात्रता निरस्त कर दी जाएगी। इस आधार पर कुल 648 वकीलों की फीस जमा हुई है। उसी के आधार पर उन्हें मतदान की पात्रता है। वहीं 62 वकील की मतदान पात्रता निरस्त कर दी गई है। प्रारंभिक सूची में किसी को कोई आपत्ति है तो वह दिनांक 2 अगस्त 2017 के शाम साढे 4 बजे तक निर्वाचन अधिकारीगण के समक्ष प्रस्तुत कर सकता है। उसके बाद अंतिम मतदाता सूची 3 अगस्त को साढे 11 बजे जारी होगी। वहीं मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने सहायक निर्वाचन अधिकारी इकबाल मोहम्मद कुरैशी और ओपी बोरसिया का नियुक्त किया है।