20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भीषण सड़क हादसे में 7 लोगों की मौत, सीएम शिवराज ने की 2-2 लाख की घोषणा

मध्यप्रदेश के रतलाम जिले में एक भीषण सड़क हादसा हो गया है, जिसमें सात लोगों की मौत हो गई है, इस घटना से सीएम शिवराज सिंह चौहान भी दु:खी हैं.

2 min read
Google source verification
ratlamhadsa.jpg

रतलाम. मध्यप्रदेश के रतलाम जिले में एक भीषण सड़क हादसा हो गया है, जिसमें सात लोगों की मौत हो गई है, इस घटना से सीएम शिवराज सिंह चौहान भी दु:खी हैं, उन्होंने सोशल मीडिया पर दिवंगत आत्माओं को शांति देने के साथ ही दुर्घटना में घायल हुए लोगों को देखने के लिए राज्यमंत्री को भेजा है। वे रविवार देर रात पहुंचे और घायलों के हाल जाने, सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपए और घायलों के उपचार के लिए 50-50 हजार रुपए की सहायता और नि:शुल्क इलाज की घोषाण की है।

इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें साफ नजर आ रहा है कि एक ट्रक तेज रफ्तार से आ आया, जिसने पहले दो बाइक सवार को जोरदार टक्कर मारी, फिर बस का इंतजार कर रहे लोगों पर चढ़ते हुए निकला, इस दुर्घटना में 5 लोगों की मौके पर मौत हो गई, वहीं दो लोगों ने गंभीर रूप से घायल होने के कारण बाद में दम तोड़ दिया। घटना रविवार शाम 5 बजे रतलाम जिला मुख्यालय से करीब 27 किलोमीटर दूर सांतरुंडा चौराहे की है, यहा अचानक हुई घटना से मौके पर लाशों के ढेर लग गए और जगह-जगह खून ही खून नजर आने लगा। इस घटना की जानकारी मिलते ही भारी संख्या में पुलिस बल पहुंचा और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाने के साथ ही घटना की जांच में जुट गया।

इन लोगों की हुई मौत

1. भरत चंगेसिया पिता आत्माराम (40) निवासी सनावदा, तहसील बडऩगर,
हाल मुकाम लेबड़ जिला धार।

2. पारस पिता शंकरलाल पाटीदार (42) निवासी ग्राम सिमलावदा, बिलपांक

3. भंवरलाल पिता गेन्दालाल चर्मकार (42) निवासी बखतगढ़ थाना बदनावर जिला धार।

4. रमेश पिता कचरूलाल प्रजापत (55) निवासी बदनावर जिला धार।

5. किरण पति मुन्नालाल डामर (35) निवासी मजरा घोड़ाघाट ग्राम रत्तागढख़ेड़ा बिलपांक जिला रतलाम।

6. एक महिला जिसकी अभी शिनाख्त नहीं हों पायी है।

7. संगीता पति पारस डामर (30) निवासी मजरा घोड़ाघाट ग्राम रत्तागढख़ेड़ा, बिलपांक जिला रतलाम।

यह भी पढ़ें : महाकाल मंदिर में फिल्मी गीतों पर झूमी महिलाएं, वीडियो देख दो महिला गार्ड को हटाया

कुल दुर्घटना प्रभावित -16
अभी तक मृत - 07
वर्तमान में इंदौर में उपचाररत - 02
रतलाम सिविल हॉस्पिटल में उपचाररत - 06
रतलाम निजी हॉस्पिटल में उपचाररत - 01

यह भी पढ़ें : भीषण सड़क हादसा-जिंदा जल गए गाड़ी में बैठे लोग

राज्य मंत्री राजवर्धन सिंह रविवार देर रात घायलों से मिलने अस्पताल पहुंचे, उन्होंने बताया कि सीएम शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर आया हूं, घायलों से मिलने के दौरान उन्हें अस्पताल में भी कई अनियमितताएं दिखी, जिसमें सुधार करने के दिशा निर्देश दिए गए।


बड़ी खबरें

View All

रतलाम

मध्य प्रदेश न्यूज़

ट्रेंडिंग