Hanuman Jayanti : राम भक्त श्री हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर रतलाम के नेहरू स्टेडियम में सेवा वीर परिवार की ओर से 1111 11 हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन रखा गया है। हजारों की संख्या में श्रद्धालु हनुमान चालीसा पाठ करने के लिए आयोजन स्थल पर एकत्रित है। संतो के सानिध्य में हनुमान चालीसा का पाठ हो रहा है। प्रति व्यक्ति 11 बार हनुमान चालीसा का पाठ करने का लक्ष्य रहेगा, पाठ करने आने वाले भक्तों को परिसर में ही पत्रक वितरण किया जाएगा। महिला-पुरुष की अलग-अलग बैठक व्यवस्था रहेगी। हनुमान चालीसा पाठ के बाद सामूहिक आरती के बाद प्रसादी वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन किया जाएगा।