16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बड़ी खबर – आधार कार्ड न होने के बावजूद आपको मिलेंगी सारी सुविधायें, पढ़ ले ये नियम!

नहीं है आधार कार्ड तो भी मिलेंगी सारी सुविधायें, कोई मना करें तो पढ़ ले ये नियम!  

2 min read
Google source verification
aadhar card

aadhar card

रतलाम। ये काम तो आधार नंबर जरूरी, वो काम तो आधार कार्ड जरूरी। चाहे जो काम हो आधार नंबर जरूरी। जी हां, आधार नंबर करीब-करीब हर सेवा के लिए जरूरी होने जा रहा था। इससे रतलाम में हर वो व्यक्ति जो आधार नहीं बनवा पाया था, वह भी जरूरी दस्तावेज जुटाकर आधार बनवा रहा था। लेकिन भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) ने इस मामले में एक बड़ी राहत दे दी है। अब नए नियम के अनुसार जरूरी सेवाओं के लिए आधार की अनिवार्यता को समाप्त कर दिया गया है। यूआईडीएआई के इस निर्णय से रतलाम में जिनके पास आधार नहीं है उनको बड़ी राहत मिली है।

यूआईडीएआई ने इस मामले में बड़ी राहत दे दी है। यूआईडीएआई ने कहा है कि अगर किसी के पास आधार नंबर नहीं है तो भी उसको किसी प्रकार की जरूरी सेवा देने से इंकार नहीं कर सकते है। इसके लिए देश के सभी कलेक्टर को निर्देश भेजे गए है। इसमे इस बात का उल्लेख हिवशेष रुप से किया गया है वे ये तय करें कि वास्तविक लाभार्थियों या जरुरतमंद के पास अगर आधार नंबर नहीं है, तो भी उनको जरूरी सेवा मिलने से रोका न जाए।

इसमे होता है जरूरी

असल में चिकित्सा सहायता, अस्पताल के साथ-साथ स्कूल में भर्ती की प्रक्रिया के दौरान रतलाम में आधार जरूरी है। एेसे में अब आधार नहीं होने पर भी न सिर्फ मेडिकल सहायता मिलेगी, बल्कि स्कूल के एेडमिशन में किसी प्रकार की समस्या नहीं आएगी। बैंक से लेकर पीएफ सहित अन्य सभी काम में आधार को जरूरी किया गया है। यहां तक की आधार नंबर नहीं है तो बैंक में खाते तक नहीं खुलते है। इतना ही नहीं, रेलवे तो आधार को ऑनलाइन टिकट के लिए अनिवार्य करने जा रहा था। फिलहाल ये रेलवे में एच्छिक है। इसके अलावा आयकर जमा कराने वालों को भी आयकर जरूरी है।