
patrika news
आचार्यश्री विजय कुलबोधि सूरीश्वर महाराज के शिष्य मुनिराज ज्ञानबोधि विजय महाराज ने बताया कि महामांगलिक के बाद सेठजी का बाजार स्थित आगमोद्धारक भवन पर की गई सूरिमंत्र साधना का पवित्र वासक्षेप प्रदान करेंगे। कार्यक्रम के बाद साधर्मिक भक्ति होगी। सूरिमंत्र साधना मंदिरम् सुबह 11 से शाम 6 बजे तक दर्शन के लिए खुला रहेगा। श्री देवसूर तपागच्छ चारथुई जैन श्रीसंघ गुजराती उपाश्रय, श्री ऋषभदेव केशरीमल जैन श्वेताम्बर तीर्थ पेढ़ी ने सकल जैन श्री संघ एवं समस्त धर्मालुजनों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर धर्मलाभ लेने का आग्रह किया है।
सरलता, समता और सातविकता से परमपद पहुंंच जाएंगे
मंगलवार को मुनिराज ने प्रवचन में कहा कि यदि मनुष्य भव में आपके जीवन में सरलता, समता और सातविकता आ गई तो आप अपने आप परमपद तक पहुंच जाएंगे। क्योकि उक्त स्थानों को पाने के लिए इन तीनों का होना बहुत आवश्यक है। प्रभु के जीवन में भी यहीं तीन गुण है। यदि यह हमारे भीतर आ जाएंगे तो हमारा भी कल्याण होगा। यह तब ही संभव है जब परमात्मा से हमारा लगाव रहे। मुनिराज ने कहा कि आज हम प्रभु को छोड़कर इधर-उधर भागते रहते है, जबकि हमे एक दिन भी प्रभु को नहीं छोड़ना चाहिए। उनके साथ से ही भव को पार कर सकते है। इसके विपरीत हम प्रभु से दूर होते है तब हमारी आंख से आंसू नहीं आते है, लेकिन पैसे और संबंधों के कारण हमारी आंखें भीग जाती है।
Published on:
10 Oct 2023 11:13 pm
बड़ी खबरें
View Allरतलाम
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
