Administration arrived: हरमाला रोड से फल और फ्रूट मंडी को सैलाना बस स्टैंड मंडी ले जाने के लिए जिला प्रशासनिक अधिकारियों के साथ में यातायात पुलिस और मंडी प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे। व्यापारी इस पर तैयार नहीं हुए। एसडीएम ने भी शक्त व्यापारियों से कहा कि यह रोड खाली तो करना पड़ेगा।