21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

#Ratlam: एडल्ट बीसीजी वैक्सीनेशन जिला अस्पताल में

रतलाम। 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को टीबी से बचाव के लिए टीकाकरण की शुरुआत गुरुवार को जिला चिकित्सालय के फीवर क्लिनिक पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में सुबह 11 बजे किया जाएगा। प्रभारी सीएमएचओ डॉ. वर्षा कुरील ने बताया कि जिला चिकित्सालय के फीवर क्लिनिक के अलावा विकासखंड मुख्यालयों पर भी 7 मार्च वैक्सीनेशन शुरू किया जाएगा।

less than 1 minute read
Google source verification
patrika

ratlam news

एडल्ट बीसीजी वैक्सीनेशन के लिए सोमवार और गुरुवार के दिन निर्धारित रहेंगे। इस संबंध में बैठक आयोजित कर ब्लॉकवार नोडल अधिकारी नामांकित कर कार्यदायित्व सौंपे हैं। विकासखंडों में टीकाकरण के हितग्राहियों की पहचान कर टीबी विन पोर्टल में प्रविष्टि की जा रही है, ताकि अधिक से अधिक लागों को टीकाकृत किया जा सके।

निशुल्क टीका लगवा सकते

जिला क्षय अधिकारी डॉ. अभिषेक अरोरा ने बताया कि वर्तमान में 0 से 1 वर्ष तक की आयु के बच्चों को जन्म के समय बीसीजी का टीका चमडी की उपरी सतह पर सिंगल डोज के रूप में लगाया जा रहा है। अत: पात्र लोग अपना कोई भी एक परिचय पत्र दिखाकर निशुल्क टीका लगवा सकते हैं ।

टीकाकरण के लिए ये रहेंगे पात्र

टीकाकरण के दौरान पिछले 5 वर्ष से टीबी का उपचार करा रहे ऐसे लोग जिनका उपचार पूर्ण हो चुका है। टीबी मरीज के संपर्क में रहने वाले लोग, जिनका बीएमआई 18 से कम हो ( अपने मोबाइल में बीएमआई इंडिया लिखकर अपना वजन , ऊंचाई और उम्र के आधार पर बीएमआई आसानी से जाना जा सकता है ) , स्वयं रिपोर्ट किए गए धुम्रपान करने वाले लोग, स्वयं रिपोर्ट किए गए डायविटीज के मरीज तथा 60 वर्ष से अधिक आयु के लोग सहमति पत्र भरकर टीका लगवा सकेंगे ।