
ratlam news
एडल्ट बीसीजी वैक्सीनेशन के लिए सोमवार और गुरुवार के दिन निर्धारित रहेंगे। इस संबंध में बैठक आयोजित कर ब्लॉकवार नोडल अधिकारी नामांकित कर कार्यदायित्व सौंपे हैं। विकासखंडों में टीकाकरण के हितग्राहियों की पहचान कर टीबी विन पोर्टल में प्रविष्टि की जा रही है, ताकि अधिक से अधिक लागों को टीकाकृत किया जा सके।
निशुल्क टीका लगवा सकते
जिला क्षय अधिकारी डॉ. अभिषेक अरोरा ने बताया कि वर्तमान में 0 से 1 वर्ष तक की आयु के बच्चों को जन्म के समय बीसीजी का टीका चमडी की उपरी सतह पर सिंगल डोज के रूप में लगाया जा रहा है। अत: पात्र लोग अपना कोई भी एक परिचय पत्र दिखाकर निशुल्क टीका लगवा सकते हैं ।
टीकाकरण के लिए ये रहेंगे पात्र
टीकाकरण के दौरान पिछले 5 वर्ष से टीबी का उपचार करा रहे ऐसे लोग जिनका उपचार पूर्ण हो चुका है। टीबी मरीज के संपर्क में रहने वाले लोग, जिनका बीएमआई 18 से कम हो ( अपने मोबाइल में बीएमआई इंडिया लिखकर अपना वजन , ऊंचाई और उम्र के आधार पर बीएमआई आसानी से जाना जा सकता है ) , स्वयं रिपोर्ट किए गए धुम्रपान करने वाले लोग, स्वयं रिपोर्ट किए गए डायविटीज के मरीज तथा 60 वर्ष से अधिक आयु के लोग सहमति पत्र भरकर टीका लगवा सकेंगे ।
Published on:
06 Mar 2024 11:19 pm
बड़ी खबरें
View Allरतलाम
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
