21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Market price news : 12 साल बाद लहसुन के भाव 27 हजार पार

रतलाम। इस साल के अंतिम माह में 12 साल पूर्व लहसुन भाव का रिकार्ड का टूट गया। 2010-11 में जहां निचे में 500 और ऊंचे में 25 हजार रुपए प्रति क्विंटल तक लहसुन के भाव थे, वहीं 2023 के अंत में निचे में 2200 और ऊंचे में 27100 रुपए प्रति क्विंटल तक पहुंच गए है, जिससे किसान खुश नजर आए, भाव ऊंचे हुए तो मंडी में आवक भी धीरे-धीरे पांच अंकों से उतरकर चार पर पहुंच गई है।

less than 1 minute read
Google source verification
patrika

ratlam news

व्यापारी पंकज अग्रवाल ने बताया कि व्यापारियों का कहना है कि 2010-11 की बात करें तो मंडी में लहसुन निचे में 500 से ऊंचे में 25000 रुपए प्रति क्विंटल के भाव बिक गई थी। इसके बाद से साल दर साल भाव में लगातार गिरावट आती रही। रतलाम से लहसुन बाग्लादेश के अलावा मवेशिया तक जाती है, लेकिन अब आवक इतनी नहीं है कि बाहर पहुंचाई जाए।

आवक कम होती गई बढ़ते गए दाम


लहसुन मंडी से मिली जानकारी के अनुसार इस वर्ष दस माह में कुल 195425 क्विंटल लहसुन सैलाना बस स्टैंड स्थित मंडी पहुंची। जनवरी 23 में लहसुन के भाव जहां 200 से 6000 रुपए से शुरू हुआ था, इसके बाद लगातार भाव बढ़ते गए और आवक कम आने के साथ साल के अंत तक भाव निचे में 9500 से 20200 रुपए चल रहे हैं, जबकि नवंबर में भाव 27100 रुपए प्रति क्विंटल तक ऊंचे में चले गए थे।

लहसुन कम हुई तो भाव में तेजी


किसान जयप्रकाश पाटीदार का कहना है कि इस वर्ष लहसुन के भाव अंतिम माह में 15 हजार से ऊपर पहुंचे हैं, जबकि अधिकांश किसान लहसुन निकाल चुके हैं। जब किसानों के पास माल नहीं है और मंडी में आवक कम हुई तो लहसुन के भाव बढ़ने से क्या फायदा। अब नई लहसुन 15 जनवरी के बाद आएगी।