
patrika news
नीलू अग्रवाल ने बताया अग्रसेन जयंती पर अग्र शोभा ग्रुप की ओर से अनूठी स्पर्धा दादा /दादी, पोता/ पोती ने रोचक खेल-खेल से अपने लिए सुनहरी यादें सजाई। जिसके विजेता नक्श मंजू घनश्याम अग्रवाल, हितिका अर्चना अशोक अग्रवाल, आराध्या कृष्णा गिरीश अग्रवाल रहे।
इन प्रतिभाओं को किया पुरस्कृत
अग्रवाल गर्ल्स, स्टेट कलर फैशल शो आकांक्षा संजय मंगल, मयंक अजीत अग्रवाल, रितु गोपाल अग्रवाल, अपूर्वा राहुल अग्रवाल, शिल्पा हरीश अग्रवाल, शालिनी हिम्मतसिंह अग्रवाल विजेता रही। फैंसी ड्रेस स्पर्धा में अग्र माधवी ग्रुप में प्रथम भूमिका अमित अग्रवाल, द्वितीय पहल सौरभ अग्रवाल, तृतीय कार्तिक अग्रवाल, अग्र मैत्री ग्रुप बैंगल्स पैकिंग स्पर्धा रीना ऋषि अग्रवाल, श्रुति अग्रवाल, नेहा सुरेका,सांत्वना पुरस्कार ज्योति अग्रवाल को दिया। एनएल अग्रवाल की ओर से इंजीनियरिंग क्षेत्र की दो प्रतिभाओं को सम्मानित किया। सुभाष अग्रवाल की स्मृति में दो खेल प्रतिभाओं का सम्मान किया। शिक्षा क्षेत्र में महेंद्र अग्रवाल की स्मृति में सम्मानित किया।
समाज में प्रतिभाओं की कमी नहीं
इस अवसर पर महासभा अध्यक्ष दशरथलाल अग्रवाल ने कहा कि ऐसे आयोजनों से और गतिविधियों से समाज में एकता, संगठन क्षमता एवं ऊर्जा का संचार होता है। समाज में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। भवन निर्माण समिति अध्यक्ष चेतनकुमार अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष गोपाल पापड़वाला, मंदिर समिति अध्यक्ष मांगीलाल अग्रवाल, उपाध्यक्ष वीरेंद्र अग्रवाल, रजनीश गोयल, मनमल गर्ग, प्रवीण गुप्ता, पियूष गर्ग, अनीश पोद्दार, पंकज पापड़वाला, विवेक झंडीवाला,ऋषि अग्रवाल, विमल निमानी, महेंद्र मित्तल, हरीश बिंदल, विजय सक्सेरिया, डॉ रमेश मित्तल, डॉ कैलाश अग्रवाल, ललित अग्रवाल, कोषाध्यक्ष सुरेंद्र सुरेखा, सचिव गिरीश अग्रवाल, कमलेश अग्रवाल, प्रमोद बिंदल, नीता अग्रवाल, मीना अग्रवाल, सीमा अग्रवाल, अग्रवाल विनोद झंडेवाला आदि समाज जन उपस्थित रहे।
Published on:
18 Oct 2023 10:41 pm
बड़ी खबरें
View Allरतलाम
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
