इंजीनियर की नौकरी छोड़कर एसपी बने थे अंशुमन सिंह
रतलाम।
राज्य सरकार ने सोमवार को 16 आईपीएस अफसरों के स्थानांतरण के आदेश जारी किए हैं। जारी लिस्ट के अनुसार अब रतलाम के एसपी अंशुमन सिंह होंगे। वह वर्तमान में देवास जिले में एसपी थे। वहीं नोट बंदी के बाद हवाला कारोबार की तहकीकात कर रहे कटनी एसपी गौरव तिवारी को छिंदवाड़ा जिले का एसपी बना दिया गया है, जबकि बड़ा फेरबदल करते हुए लोकायुक्त पुलिस में करीब 3 साल से पदस्थ एसएम अफजल को पुलिस मुख्यालय भेज दिया गया है।
पत्रिका से बातचीत के दौरान एसपी अंशुमन सिंह ने बताया कि वह पुलिस सेवा में 1990 में आए थे। उनके पिता और पत्नी भी पुलिस सेवा से जुड़े हैं। उन्होंने बीई सिविल से की है। वहीं एनआईटी जयपुर राजस्थान से पढ़ाई की है। वह मूलत: रीवा जिले के निवासी है। उनकी सर्विस का अधिकांश समय भोपाल जिले में गुजरा है। वह सीएसपी, एएसपी से एसपी भोपाल साउथ बने। वर्तमान में देवास जिले में गत तीन वर्षों से पदस्थ थे। इंजीनियरिंग डिपोर्टमेंट से इस्तीफा देकर पीएससी से पुलिस सेवा में चयन हुआ था। परिवारिक पृष्ठ भूमि पुलिस की होने से समझने और ढलने में समय नहीं लगा। वर्दी पहनने का सपना भी शुरू से था। क्योकि वर्दी को सम्मानित दृष्टि से देखा जाता है। लेकिन यह आपके कार्यशैली पर निर्भर करता है। उन्होंने बताया कि अभी रतलाम के बारे में जानकारी ले रहें हैं। आमने-सामने मिलकर काफी कुछ बाते करेंगे। जल्द ही वह रतलाम में ज्वाइनिंग लेंगे।
इनके हुए तबादले
नाम--वर्तमान---नवीन पदस्थापना
महान भारत सागर--स्पेशल डीजी, शिकायत, पीएचक्यू--स्पेशल डीजी, प्रशिक्षण, पीएचक्यू, मानव अधिकार सेल और शिकायत का अतिरिक्त प्रभार
संजय व्ही माने--एडीजी, स्टेट क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो, पीएचक्यू--एडीजी, विशेष पुलिस स्थापना, लोकायुक्त संगठन
सुशोभन बनर्जी--एडीजी, पीएचक्यू--एडीजी, मप्र पुलिस अकादमी, भौंरी, भोपाल
एसएम अफजल--एडीजी, विशेष पुलिस स्थापना, लोकायुक्त संगठन--एडीजी, कल्याण, पीएचक्यू
राजेश गुप्ता--आईजी, पीएचक्यू के साथ संस्कृति विभाग में ओएसडी--एडीजी, विशेष अभियान, पीएचक्यू के साथ संस्कृति विभाग में ओएसडी
पंकज कुमार श्रीवास्तव--आईजी, प्रशासन, पीएचक्यू--एडीजी, ईओडब्ल्यू
सोनाली मिश्रा--आईजी, गुप्तवार्ता एवं सुरक्षा, पीएचक्यू--आईजी, प्रशासन, पीएचक्यू
डीसी सागर--आईजी, योजना, पीएचक्यू--29 नवंबर को आईजी, होमगार्ड के पद पर की गई पदस्थापना निरस्त
राकेश गुप्ता--डीआईजी, उज्जैन रेंज--आईजी, पीएचक्यू
आईपी कुलश्रेष्ठ--डीआईजी, सागर रेंज--आईजी, होमगार्ड
एनपी बरकड़े--डीआईजी, सेनानी 9वीं वाहिनी, विसबल, रीवा--डीआईजी, बालाघाट रेंज
अंशुमान सिंह--एआईजी, पीएचक्यू--एसपी, देवास
शशिकांत शुक्ला--एसपी, देवास--एसपी, कटनी
अनिता मालवीय--एआईजी, अजाक, पीएचक्यू--सेनानी, 9वीं वाहिनी, विसबल, रीवा
गौरव तिवारी--एसपी, कटनी--एसपी, छिंदवाड़ा
टीके विद्यार्थी--एसपी, लोकायुक्त पुलिस, रीवा--एसपी, रेल, भोपाल