25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दर्दनाक हादसा : ट्रक ने रौंदा फावड़े से इकट्ठा करना पड़ा शव

भोपाल इंदौर हाइवे पर हुआ हादसा, दूसरी घटना में भिड़े तीन वाहन

2 min read
Google source verification
accident

दर्दनाक हादसा : ट्रक ने रौंदा फावड़े से इकट्ठा करना पड़ा शव

सीहोर/जावर. ट्रक के चालक ने लापरवाही पूर्वक चलाते हुए एक व्यक्ति को रौंद दिया। इसके बाद उसके ऊपर से कई वाहनों के निकलने के कारण शव के कई टुकड़े हो गए। जिनको फावड़े से इकट्ठा कर पीएम के लिए लाना पड़ा।इसी प्रकार दूसरी घटना में सीमेंट से भरे ट्रक से पीछे से दूसरा वाहन टकराकर कार पर पलट गया।हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।उसमें सवार दो लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

पुलिस के अनुसार शुक्रवार-शनिवार की रात भोपाल इंदौर हाइवे पर अरनिया गाजी जोड़ के समीप एक अज्ञात ट्रक चालक ने अज्ञात 45 वर्षीय व्यक्ति को टक्कर मार दी।इससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।रात का समय होने से कोई उसे देख नहीं पाया, जिससे कई वाहन ऊपर से निकल गए।

इससे शव के कई टुकड़े हो गए।सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव के टुकड़ों को फावड़े से इकट्ठा कर पोटली में बांध पीएम के लिए सिविल अस्पताल आष्टा लेकर आई।पुलिस ने वाहन चालक के खिलाफमामला कायम कर जांच में लिया है।डोडी चौकी प्रभारी एलएस मरावी ने बताया कि अज्ञात की शिनाख्त की जा रही है।अभी कुछ पता नहीं चल सका है।

पलटा सीमेंट से भरा ट्रक

इसी प्रकार फंदा टोल टैक्स के समीप फोरलेन हाइवे पर सीमेंट से भरा एक ट्रक पलट गया था। इससे पीछे आने वाला दूसरा ट्रक भिड़क र छिंदवाड़ा से भोपाल तरफ जा रही कारपर अनियंत्रित होकर जा गिरा।हादसा इतना खतरनाक था कि कार ऊपरी हिस्से से पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।हादसे में छिंदवाड़ा निवासी दो लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया।जिस तरह से यह घटना हुई, उससे एक बड़ा हादसा होने से भी इंकार नहीं किया जा सकता था।

इधर, युवक की इलाज के दौरान मौत

सीहोर में लापरवाही पूर्वक बाइक चलाने से एक युवक गिर गया।जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा था, उसकी मौत हो गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गोपालपुर थाना के तहत बडऩगर वेयर हाउस के पास बाइक चालक बचगांव निवासी गणेश ने अपनी बाइक को लापरवाही पूर्वक चलाई। जिससे बाइक पर बैठा मुकेश गिर गया था।इससे वह गंभीर घायल हो गया था।उसका भोपाल में इलाज चल रहा था।जहां उसकी मौत हो गई।पुलिस ने मामला कायम कर जांच में लिया है।