1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उमर घाट पर लूट करने वाले आरोपी गिरफ्तार

- रावटी पुलिस ने लूट का किया खुलासा

2 min read
Google source verification

image

vikram ahirwar

Jul 31, 2017

/home/virendra.rathor/daily/hnews/photo/310717/rt3

/home/virendra.rathor/daily/hnews/photo/310717/rt3140.jpg


रतलाम.
रावटी पुलिस ने 15 दिन पहले हुई उमर गांव के घाटे पर लूट की वारदात का सोमवार को पर्दाफाश कर दो लुटेरों को गिरफ्तार किया है। जिनसे लूट के पांच सौ रुपए और लूट में इस्तेमाल हथियार भी जब्त कर लिया है।

एसपी अमित सिंह ने बताया कि दिनांक 16 जुलाई 2017 की रात करीब 11.15 बजे रावटी-रतलाम रोड उमरघाट पर शिक्षक अजय पिता सूरज मुनिया निवासी धाबड़ादेह थाना बाजना पर धारिये से हमला कर जेब में रखे पांच सौ रुपए छीनकर लूट की वारदात को अंजाम दिया था। मामले में पीछे बाइक पर आ रहे अशोक डोडियार ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। वह रिश्तेदार की बच्ची की दुर्घटना में मौत होने पर जिला अस्पताल से मिलकर लौट रहे थे। इस दौरान रात होने पर उनके साथ वारदात हुई। वारदात में एएसपी गोपाल खांडेल और एसडीओपी सैलाना के मार्गदर्शन में टीम गठित कर वारदात को खोलने में लगाया था। थाना प्रभारी रामसिंह राठौर ने गांव की मुखबिर की सूचना पर एक आरोपी बिलड़ी निवासी उनेश (22) पिता शंभू खडि़या को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू की तो उसने वारदात को कबूल लिया और गांव के साथी युवक सोहन (25) पिता एतुड़ा भूरिया के साथ मिलकर वारदात को अंजाम देना बताया। पुलिस ने बिलड़ी से ही दोनों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों से लूट के पांच सौ रुपए और धारदार हथियार धारिया भी जब्त कियाहै।

पांच हजार का टीम को इनाम

एसपी ने वारदात को खुलासा करने के मामले में टीम के निरीक्षक रामसिंह राठौर, एसआई आनंद बागवान, एएसआई आरएस यादव, प्रधान आरक्षक प्रहलाददास, आरक्षक शैलेंद्र सिंह सोलंकी, आरक्षक राजेंद्र सिंह राठौर, आरक्षक अतुल दुबे, आरक्षक समरजीत सिंह, आरक्षक बाबूसिंह, आरक्षक कैलाश, आरक्षक हिम्मत सिंह, आरक्षक मनमोहन शर्मा को पांच हजार रुपए का इनाम घोषित किया है।

इनके साथ हुआ था लूट का प्रयास

- रावटी निवासी पारस कटारिया ने बताया कि वह पत्नी सरोज के साथ रतलाम से रात को घर बाइक से लौट रहे थे। उमरघाटा के पास बे्रकर पर स्पीड कम होते दो युवक सामने आए। उन्होंने बाइक को तेज की तो पीछे से पत्नी पर वार किया। उसके हल्की खरोच आई थी, वह बच निकले।

- रावटी निवासी होमगार्ड जवान मदनलाल ने बताया कि वह ड्यूटी खत्म कर रतलाम से रावटी लौट रहे थे। उनकी बाइक के पीछे परिचित सवार था। रात करीब पौने 11 बजे की घटना है। उमरघाटे पर मुंह पर कपड़ा बांधे दो युवक सामने आए थे। वह तेजी से बाइक चलाकर निकल गए थे।