13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस माह चार ग्रह बदल रहे अपनी राशि, आपकी जिंदगी में इस तरह होगा असर

इस माह चार ग्रह बदल रहे अपनी राशि, आपकी जिंदगी में इस तरह होगा असर

4 min read
Google source verification
astrology in hindi

astrology in hindi

रतलाम। आकाशगंगा की दृष्टि से फरवरी माह काफी महत्वपूर्ण है। इस माह चार बडे़ ग्रह राशि परिवर्तन कर रहे है। इससे हर राशि वालों की जिंदगी में अच्छा, मध्ययम तो बुरा असर होगा। ये बात रतलाम के प्रसिद्ध ज्योतिषी व केरल की तंडी ज्योतिष परंपरा के जानकार वीरेंद्र रावल ने कही। वे भक्तों को राशि परिवर्तन होने से राशि पर पडऩे वाले असर के बारे में बता रहे थे।

ज्योतिषी रावले ने कहा कि नए वर्ष 2019 की दूसरा महीना फरवरी शुरू हो चुका है। ज्योतिषी के नजरिए से यह महीना हर राशि वालों के लिए व आकाशंगगा में काफी महत्वपूर्ण रहने वाला होगा। वर्ष के इस दूसरे फरवरी माह में चार बड़े ग्रह अपनी-अपनी राशि बदलकर दूसरी राशि में बैठेंगे। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जैसे-जैसे किसी व्यक्ति की कुंडली में ग्रहों की चाल में परिवर्तन आता है, तब उस व्यक्ति को सकारात्मक और नकारात्मक रिजल्ट मिलने शुरू हो जाते हैं।

ग्रह दशा से होता इस तरह का असर

ग्रह दशा पक्ष में होने से व्यक्ति के सारे काम आसानी से होने लगते हैं तो वहीं कुंडली में विपरीत ग्रह होने व्यक्ति को तमाम तरह परेशानियां आने लगती है। ग्रहों के राशि परिवर्तन का व्यापक प्रभाव समस्त राशियों पर पड़ता है। फरवरी महीने में मंगल, सूर्य, बुध और शुक्र जैसे प्रमुख ग्रह एक राशि को छोड़कर दूसरी राशि में प्रवेश करेंगे। इन ग्रहों की चाल में बदलाव होने से कुछ राशियों के सितारे चमक सकते हैं तो वहीं कुछ के बुरे दिन शुरू हो सकते हैं।

सबसे पहले मंगल का मेष राशि में आगमन- 6 फरवरी 2019

ज्योतिष में मंगल ग्रह का विशेष महत्व होता है। मंगल ग्रह मेष और वृश्चिक राशि के स्वामी है। मंगल ऊर्जा के साथ शक्ति का प्रतीक हैं। मंगल मकर राशि में उच्च के भाव रहते हैं और कर्क राशि में इन्हें नीच के भाव में। मंगल 6 फरवरी को मेष राशि में प्रवेश करेंगे इससे पहले कुछ समय से मीन राशि में विचरण कर रहे थे।

मंगल के बाद बुध का राशि परिवर्तन मकर राशि में- 7 फरवरी को

7 फरवरी को बुध देवगुरु धनु राशि से निकलकर शनि की प्रिय मकर राशि में आएंगे। बुध ग्रह को ज्योतिष में बुद्धि और कौशल का प्रतीक माना जाता है। बुध के कुंभ में राशि परिवर्तन से शिक्षा, गणित, तर्क, यांत्रिकी, ज्योतिष, लेखाकार, वकील आयुर्वेद, लेखन, प्रकाशन, रंगमंच और निजी व्यवसाय में लगे जातको के लिए शुभ रहेगा। वे लोग जिनका गणित बेहतर है उनको लाभ होगा।

बुध के बाद सूर्य का मकर राशि से कुंभ में आगमन - 13 फरवरी

ज्योतिष में सूर्य को सभी नौ ग्रहों का केन्द्र माना गया है। सूर्य आत्मा का कारक ग्रह है तो ये प्रसिद्धी भी दिलवाता है। कुंडली में सूर्य अच्छा होने से व्यक्ति के मान-सम्मान में वृद्धि होती है। सूर्य राशि चक्र की एक राशि में लगभग एक महीने तक रहते हैं। सूर्य 13 फरवरी को मकर राशि को छोड़कर कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे। जिसका प्रभाव सभी राशियों पर पड़ेगा। मकर व कुंभ शनि की राशि है।

सूर्य के बाद शुक्र का मकर राशि में आगमन-24 फरवरी

ज्योतिष में शुक्र ग्रह को सुख-सम्पदा, सौंदर्य, ऐश्वर्य और संपन्नता का प्रतीक माना गया है। ज्योतिष में शुक्र को वृष और तुला राशि का स्वामी माना गया है। 24 फरवरी को शुक्र मकर राशि में प्रवेश करेंगे। शुक्रअभी देवगुरु धनु राशि में शनि के साथ विचरण कर रहे हैं। कुंडली में शुक्र के अच्छे प्रभाव से व्यक्ति को धन और संपन्नता की प्राप्ति होती है।

इन राशियों के लिए यह ये ग्रहों का परिवर्तन शुभ रहेगा
- मेष, वृष, कर्क और तुला। इस 4 राशियों को तरक्की और धन लाभ होने के संकेत हैं।

इन राशियों के लिए यह ग्रहों का परिवर्तन सामान्य रहेगा
- सिंह, धनु, मकर और कुंभ

सावधान रहें इस राशियों के लोग
- मिथुन, कन्या, वृश्चिक और मीन