30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ज्योतिष : शनि की शुक्र पर नजर, पांच राशि वालों का होगा तबादला

इन दिनों मकर राशि में बैठा शनि अपनी तीसरी नजर से खुद की उच्च राशि मीन में बैठे शुक्र को देख रहा है। जब शुक्र व शनि की आपस में दृष्टि होती है व सूर्य का राशि परिवर्तन होता है तो तबादले होते है। एक माह में कई लोगों के तबादले होंगे। इतना ही नहीं, धन आने, प्रमोशन होने के योग भी बन रहे है।

3 min read
Google source verification
shani_1.jpeg

shani pradosh vrat 2020: shani dev worship for shani sade sati

रतलाम। इन दिनों मकर राशि में बैठा शनि अपनी तीसरी नजर से खुद की उच्च राशि मीन में बैठे शुक्र को देख रहा है। जब शुक्र व शनि की आपस में दृष्टि होती है व सूर्य का राशि परिवर्तन होता है तो तबादले होते है। एक माह में कई लोगों के तबादले होंगे। इतना ही नहीं, धन आने, प्रमोशन होने के योग भी बन रहे है। यह बात रतलाम में केरल की प्रसिद्ध ज्योतिष विद्या तंडी एस्ट्रोलॉजी के जानकार वीरेंद्र रावल ने कही। वे माघ माह की पूर्णिमा के पहले भक्तों को सूर्य के 13 फरवरी को होने वाले राशि परिवर्तन के साथ शनि व शुक्र के मिलन से होने वाली घटनाओं के बारे में बता रहे थे।

प्रसिद्ध ज्योतिष विद्या तंडी एस्ट्रोलॉजी के जानकार वीरेंद्र रावल ने बताया कि मकर राशि में शनि के का आगमन 23 जनवरी को हुआ। इसके करीब डेढ़ माह पहले से शनि ने अपना कार्य दिखाना शुरू कर दिया। यह आगामी कम से कम जून माह तक चलेगा। इस दौरान रतलाम सहित कई राज्यों में बडे़ स्तर पर तबादले शनि करवाएगा। इसके अलावा शुक्र के साथ गठबंधन होने से यह तरक्की या प्रमोशन भी दिलवाएगा। यह कार्य तेजी से 13 फरवरी से शुरू होगा, क्योंकि इस दिन सूर्य जो एक माह से मकर राशि में है वो यहां से शनि का साथ छोड़कर कुंभ राशि में जा रहा है।

सूर्य का राशि परिवर्तन

प्रसिद्ध ज्योतिष विद्या तंडी एस्ट्रोलॉजी के जानकार वीरेंद्र रावल ने बताया कि भारतीय ज्योतिष में सूर्य देव को काफी महत्वपूर्ण स्थान दिया गया है और यही वजह है कि व्यक्ति की कुंडली में सूर्य का बलवान होना और शुभ फल प्रदान करना काफी महत्वपूर्ण होता है, क्योंकि ऐसे व्यक्ति जीवन में उच्च पदों पर होते हैं व समाज में उनकी ख्याति लगातार बढ़ती है। सूर्य देव 13 फरवरी, बृहस्पतिवार को दोपहर 2 बज कर 53 मिनट पर अपने पुत्र शनि की दूसरी राशि कुम्भ में प्रवेश करेंगे।

इन राशि वालों पर होगा तबादलों का असर

प्रसिद्ध ज्योतिष विद्या तंडी एस्ट्रोलॉजी के जानकार वीरेंद्र रावल ने बताया कि शुक्र पर शनि की नजर के साथ सूर्य के राशि परिवर्तन से पांच राशि वालों के तबादले के योग बन रहे है। इन राशि वालों में मेष, कर्क, सिंह, तुला, वृश्चिक शामिल है। इसके अलावा कुंभ राशि वालों की तबियत खराब होना, मीन राशि वालों को धन का लाभ होना, वृषभ व मिथुन राशि वालों को यात्रा होना, मकर राशि वालों को सरकारी नौकरी लगना, कन्या राशि वालों को आवास का लाभ होना, धनु राशि वालों को परिवार में मांगलिक कार्य होने का अवसर आएगा।

Story Loader