23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ayushman card-आयुष्मान कार्ड, अब अपने मोबाइल से बन जाएगा, पढ़े पूरी खबर

रतलाम। पात्र हितग्राही अब अपना आयुष्मान कार्ड स्वयं के मोबाइल से बना सकता है। क्योंकि कार्ड बनवाने के लिए सुविधा का सरलीकरण कर दिया है। मोबाइल फोन से एक ओर जहां आवेदक अपने आयुष्मान कार्ड की पात्रता का स्वयं पता लगा सकते हैं, वहीं मोबाइल से आयुष्मान कार्ड के पात्र व्यक्ति अपने कार्ड की साफ्ट कॉपी स्वयं डाउनलोड भी कर सकते हैं।

2 min read
Google source verification
patrika

ratlam news

सीएमएचओ डॉ. आनंद चंदेलकर ने बताया कि पात्र हितग्राही वेबसाइट पीएमजेएवाय बेनिफिशरी पोर्टल पर जाकर मोबाइल की सहायता से कार्ड स्वयं बना सकता है। इस साइट पर जाते ही एक पेज आता है। इस पर बेनिफिशिरी के ऑप्शन पर ही अपना स्वयं का मोबाइल नंबर लिखें, वेरीफाई पर क्लिक करें। ओटीपी प्राप्त होने के बाद ओटीपी पर क्लिक कर ओटीपी लिखना होगा, केप्चा लिखना है। इसके बाद अगला पेज खुल जाएगा। इसमें राज्य के रूप में मध्यप्रदेश, योजना में पीएमजेएवाय, जिला रतलाम सेलेक्ट करना है।

इस प्रकार बनाए आयुष्मान कार्ड


तरीके के लिए समग्र परिवार समग्र आईडी / आधार सेलेक्ट करना है , नीचे पोर्ट खुलेगा, इस पोर्ट में संबंधित व्यक्ति का समग्र परिवार आईडी / आधार नंबर लिख दीजिए। इसके बाद सर्च के लिए गोला दिखाई देता है। यदि व्यक्ति अपात्र है तो नीचे अंग्रेजी में मैसेज आएगा। जिस पर दिखेगा अर्थात अपात्र लोगों के लिए इस योजना में पात्रता नहीं है, कार्ड नहीं बन सकता है। इस नीले रंग के गोल को टच करते ही यदि व्यक्ति योजना में पात्र है, तो उसके नीचे परिवार के सभी सदस्यों के नाम दिखाई देने लगेंगे। इसको थोड़ा सा सरकाने पर डाउनलोड का ऑप्शन तीर के रूप में दिखाई देता है।

ऐसे बढ़े आगे


अर्थात यदि व्यक्ति की ईकेवाईसी की हुई है तो वेरीफाइड के आगे तीर का निशान जो दिखाई दे रहा है पर क्लिक करते ही आथेंटिफिकेशन के लिए स्वीकृति पर क्लिक करना है । फिर आधार कार्ड के ओटीपी और मोबाइल पर प्राप्त ओटीपी को लिखतें की आयुष्मान कार्ड की साफ्टकॉपी दिखने लगेगी। आयुष्मान कार्ड डाउनलोड हो जाएगा, अब पात्र व्यक्ति का कार्ड बन चुका है। साफ्ट कॉपी निकाल सकते हैं। यदि केवाईसी वेरीफाइड नहीं बता रहा है तो ऊपर ईकेवाईसी का ऑप्शन दिखाई देता है, ऐसी स्थिति में केवल अधिकृत कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर ईकेवायसी कराना होगा तब ही आपका कार्ड जनरेट हो सकेगा।