20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

संतुलित उर्वरक बढ़ाएगा भूमि की उत्पादन क्षमता

जिला स्तरीय एक दिवसीय कृषि महोत्सव में कृषि वैज्ञानिक डॉ. कामिनी कुमारी ने मृदा स्वास्थ्य एवं संतुलित उर्वरक की जानकारी

2 min read
Google source verification
patrika


रतलाम। जिला स्तरीय एक दिवसीय कृषि महोत्सव महू-नीमच रोड स्थित कृषि उपज मंडी में आयोजित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कृषि वैज्ञानिक डॉ. कामिनी कुमारी ने मृदा स्वास्थ्य एवं संतुलित उर्वरकों का उपयोग कर भूमि की उत्पादन क्षमता बढ़ाने की तकनीकी की जानकारी से कृषकों को अवगत कराया। साथ ही जैविक किटनाशकों का उपयोग कर जैविक उपज प्राप्त करने के उपाय बताए। मुख्यमंत्री भावांतर भुगतान योजना अन्तर्गत आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष प्रमेश मईड़ा ने की। मुख्य अतिथि महापौर डॉ. सुनीता यार्दे, विशिष्ट अतिथि कान्हसिंह चौहान रहे। मंच से अतिथियों ने उपस्थित १० कृषकों को प्रमाण पत्र वितरण कर सम्मानित किया।


इस मौके पर उप परियोजना संचाकल आत्मा केशवसिंह गोयल ने कृषकों को खेती का लाभ का धंधा कैसे हो की विस्तृत जानकारी दी। आरएस यादव विशेषज्ञ ग्रामीण विकास ट्रस्ट भदवाासा के द्वारा कृषकों को बीज उत्पादन तकनीकी एवं जैविक खेती से संबंधित जानकारी दी। इस मौके पर एसडीएम अनिल भाना, मंडी अध्यक्ष प्रकाश भगौरा, जसराज जाट मंडी, बलवंतसिंह भाटी, डायरेक्टर सुरेंद्रसिंह भाटी उपस्थित थे। संचालन कृषि विस्तार अधिकारी दुर्गेश सुरोलिया ने किया। आभार सहायक भूमि संरक्षण अधिकारी आरके सिंह ने माना।

भोपास से हुआ कार्यक्रम का सीधा प्रसारण
सोमवार को महू रोड़ स्थित कृषि‍ उपज मंडी में आए किसानों ने भोपाल में आयोजित भावांतर राशि के प्रमाण-पत्र वितरण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के संदेश को सुना। जिला प्रशासन द्वारा मंडी प्रांगण में एलईडी स्क्रीन के माध्यम से मुख्यमंत्री के भोपाल में आयोजित कार्यक्रम के सीधा प्रसारण किया गया। सिमलावदा के किसान शांतिलाल पाटीदार, पिपलफुटा के परमानंद एवं जगदीश कुमावत, बदनारा के धुलचंद, धामनोद के देवराम पाटीदार, संगला के शम्‍भुलाल जाट, करमदी के बद्रीलाल पाटीदार तथा अन्‍य कृषकों ने एक स्‍वर में मुख्‍यमंत्री द्वारा लागू की जा रही योजनाओं की प्रशंसा की।

रतलाम के 4749 किसानों को 2 करोड़ 79 लाख रुपए मिले
उपसंचालक कृषि जीएस मोहनिया ने बताया कि कृषि‍ उपज मंडी परिसर रतलाम में प्रतीकात्‍मक रूप से कुछ किसानों को भावान्‍तर भुगतान योजना का लाभ मंच से वितरित किया गया। रतलाम जिले के 4749 किसानों को भावान्‍तर भुगतान योजना के अन्‍तर्गत 2 करोड़ 79 लाख रुपए राशि का लाभ वितरित किया। यह राशि गत माह दिसंबर में किसानों द्वारा बेची गई फसलों के लिए वितरित की गई है। इनमें सो‍याबीन बेचने वाले 3857 किसान, उड़द के 860 तथा मक्‍का बेचने वाले 44 कृषक शामिल है।

मुख्यमंत्री से करेंगे शिकायत...

अध्यक्ष को छोड़ अन्य मंडी समिति के सदस्यों को आमंत्रित नहीं करने पर अन्य सदस्य नाराज नजर आए। कार्यक्रम में पहुंचने भाजपा जिलाध्यक्ष कान्हसिंह चौहान को इसकी शिकायत दर्ज कराई गई। इसके के बाद एक सदस्य को मंच पर आमंत्रित किया गया। मंडी उपाध्यक्ष भानुप्रतापसिंह ने बताया कि किसानों का आयोजन था और मंडी परिसर में हो रही था। कृषि विभाग की तरफ से मुझे आमंत्रित नहीं किया गया था, इसलिए मैं नहीं गया, जबकि मंडी समिति से जुड़े सभी सदस्यों को आमंत्रित करना चाहिए। इस संबंध में मुख्यमंत्री और कलेक्टर को शिकायत की जाएगी।