
walk,exercise,Health,ujjain news,
उज्जैन. कोठी रोड पर मॉर्निंग-इवनिंग वॉकर्स सहित अन्य लोगों को नई सुविधा मिलने की उम्मीद है। निकट भविष्य में इस रोड को एक्सरसाइज पाथ के रूप में विकसित करने की योजना है। ऐसा होता है तो यह शहर की पहली ऐसी सड़क होगी जहां वॉकर्स को एक्सरसाइज के लिए नि:शुल्क विभिन्न उपकरण उपलब्ध होंगे।
स्वास्थ्य को लेकर जागरूक हजारों लोग वॉक के लिए कोठी रोड आते हैं। ऐसे लोगों के लिए अब इस रोड को एक्सरसाइज पाथ के रूप में विकसित करने की योजना है। इसके अंतर्गत विक्रम वाटिका से कोठी तक सड़क के दोनों ओर व्यायाम करने की विभिन्न मशीन व उपकरण लगाए जाएंगे।
उपकरण इस प्रकार के लगाए जाएंगे जिनसे शहर के विभिन्न अंगों की एक्सराइज भी हो जाए और मेंटेनेंस पर विशेष ध्यान भी न रखना पड़े।
यूडीए को दी जिम्मेदारी
हाल में संभागायुक्त ने यूडीए द्वारा दिव्यांग पार्क व राजीव गांधी उपवन को लेकर जानकारी ली गई थी। इस दौरान उन्होंने कोठी रोड को एक्सराइज पाथ के रूप में विकसित करने का नवाचार दिया था। इसके लिए उन्होंने यूडीए अधिकारियों को योजना तैयार करने के निर्देश दिए हैं।
मिल सकती है इन उपकरणों की सुविधा : डबल शोल्डर बिल्डर, - इंस्टेडिंग एंड सिटेट ट्वीस्टर, क्रास ट्र्रेनर, नी चेयर, कॉस्ट आयरन बैंच
&कोठी रोड पर बड़ी संख्या में मॉर्निंग व इवनिंग वॉकर्स आते हैं। बेहतर स्वास्थ्य के लिए उन्हें और सुविधा मिल सके, इसलिए कोठी रोड पर एक्सरसाइज के उपकरण लगाए जाएंगे। यूडीए को योजना बनाने के निर्देश दिए हैं। जल्द फॉलोअप लिया जाएगा।
- एमबी ओझा, संभागायुक्त
उत्कृष्ट, मॉडल स्कूल में चयन, के १५ तक आवेदन
उज्जैन पत्रिका. जिला स्तरीय शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय एवं विकासखंड स्तरीय मॉडल स्कूल में आगामी शिक्षा सत्र 2018-19 में कक्षा 9 वीं में प्रवेश के लिए आवेदन 15 फरवरी तक किए जा सकते हैं। शासकीय उत्कृष्ट उमावि माधव नगर के प्राचार्य भरत व्यास ने बताया कि प्रवेश के लिए मप्र राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा परिषद भोपाल द्वारा संयुक्त चयन परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसके लिए आवेदन कक्षा 8वीं में अध्ययनरत विद्यार्थी ही एमपी ऑनलाइन के माध्यम से कर सकते हैं। आवेदन एमपी ऑनलाइन के माध्यम से वेबसाइट से किए जा सकेंगे। आवेदन करते समय अपडेट आधार कार्ड अथवा आधार पंजीयन स्लीप ले जाना अनिवार्य है। परीक्षा शुल्क 100 रु. निर्धारित किया है।

Published on:
12 Feb 2018 11:30 am
बड़ी खबरें
View Allउज्जैन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
