
heart,ujjain news,artificial heart,
उज्जैन. वैलेंटाइन डे यानी प्रेम दिवस। इस दिन का हर युगल को बेसब्री से इंतजार रहता है। १४ फरवरी को वैलेंटाइन डे होने के कारण शहर के बाजार में प्रेमियों की बात एक-दूसरे तक पहुंचाने के लिए विभिन्न कार्ड, गिफ्ट से सज गया है। बाजार में ५० से २५०० रुपए तक के गिफ्ट बाजार में उपलब्ध हैं और युवा एक-दूसरे को अपने दिल की बात पहुंचाने के लिए इनकी खरीदी भी की कर रहे हैं।
वैलेंटाइन डे का रंग बाजार में नजर आने लगा है। शहर की विभिन्न गिफ्ट शॉप पर कई गिफ्ट नजर आने लगे हैं। हालांकि अब वैलेंटाइन सप्ताह में भी बाजार में रौनक रही है। इसके बाद भी १४ फरवरी वैलेंटाइन डे के लिए विशेष गिफ्ट बाजार में उपलब्ध है। इनमें छोटे टेडी बियर और दिल के साथ शो पीस, हेंगिंग हार्ट, सीगिंग हार्ट, कपल स्टेच्यू के अलावा, घड़ी, चॉकलेट पैक सहित कई गिफ्ट आइटम बाजार में उपलब्ध हैं। इनकी कीमत ५० से २५०० रुपए तक हैं। कृष गिफ्ट गैलरी के संचालक ने बताया कि वैलेंटाइन के पूरे सप्ताह में युवाओं ने खरीदारी में रुचि दिखाई है। टेडी बियर और चॉकलेट पैक के साथ अन्य गिफ्ट आइटम भी खरीदे गए हैं। ग्रीटिंग कार्ड भी उपलब्ध हैं। युवाओं ने रविवार को जमकर खरीदी की है।
पसंद के अनुसार खरीदी : एक अन्य व्यापारी राहुल का कहना है कि वैलेंटाइन डे को लेकर युवाओं में खासी रुचि है। अपनी पसंद के अनुसार युवाओं ने कई प्रकार के गिफ्ट एक-दूसरे को देने के लिए खरीदे हैं। हालांकि इस बार बाजार में काफी नई चीजे आई हैं, इसके बाद दिल के आकार के गिफ्ट आइटम काफी पसंद किए गए हैं। कुछ इलेक्ट्रॉनिक आइटम भी युवाओं की खास पसंद में शामिल रहे हैं। इनकी कीमत ५० से २५०० रुपए तक हैं। कृष गिफ्ट गैलरी के संचालक ने बताया कि वैलेंटाइन के पूरे सप्ताह में युवाओं ने खरीदारी में रुचि दिखाई है। टेडी बियर और चॉकलेट पैक के साथ अन्य गिफ्ट आइटम भी खरीदे गए हैं। ग्रीटिंग कार्ड भी उपलब्ध हैं। युवाओं ने रविवार को जमकर खरीदी की है।
Published on:
12 Feb 2018 08:03 am
बड़ी खबरें
View Allउज्जैन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
