15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जावरा  में  पक्ष-विपक्ष के बीच चले आरोपों के बाण

सम्मेलन में नोटबंदी को लेकर बहस हुई। इसके बाद भेदभाव के मुद्दे पर आरोप-प्रत्यारोप के बीच सदन में भड़क गया।

3 min read
Google source verification

image

vikram ahirwar

Dec 23, 2016

Ratlam News

Ratlam News




जावरा (रतलाम)। नगर पालिका साधारण सम्मेलन में नोटबंदी को लेकर बहस हुई। इसके बाद भेदभाव के मुद्दे पर आरोप-प्रत्यारोप के बीच सदन में भड़क गया। इस बीच नेता प्रतिपक्ष और उपाध्यक्ष के बीच गहमागहमी भी हुई।

14 दिसंबर को समय पूरा होने के बाद एजेंडे में शेष रहे विषयों के लिए गुरुवार को नपा का साधारण सम्मेलन दोपहर में संपन्न हुआ। इसमें नगर पालिका धर्मशाला को तोड़कर शॉपिंग कॉम्प्लैक्स बनाने व विभिन्न वार्डों में निर्माण कार्यों के मुद्दे को अगली परिषद तक के लिए स्थगित किया। इसके अलावा अन्य सभी मुद्दों को पारित किया गया। एजेंडे में शामिल 29 मुद्दों में से 7 पर 14 दिसबंर को चर्चा हुई थी। इसमें दो को छोड़कर अन्य सभी पारित हुआ। ताल नाका टंकी के साथ नोटबंदी के साथ भेदभाव के उठे मुद्दे पर पक्ष-विपक्ष के बीच जोरदार बहस हुई। विपक्ष ने भेदभाव के आरोप लगाए तो अध्यक्ष अनिल दसेड़ा ने भी कांग्रेस विधायक के कार्यकाल में हुए भेदभाव गिना डाले। इस पर पक्ष-विपक्ष आपस में उलझा तो धार्मिक स्थलों पर होने वाले कामों को लेकर चर्चा के दौरान भी नेता प्रतिपक्ष मुस्तकीम मंसूरी व उपाध्यक्ष पवन सोनी के बीच नोकझोंक हो गई।

ताल नाका टंकी पर जमकर हुई बहस

दोपहर में 1 बजे जब सम्मेलन शुरू हुआ तो नेता प्रतिपक्ष ने तालनाका क्षेत्र के लिए स्वीकृत हुई टंकी का निर्माण कार्य शुरू करवाने की बात कही और पाइप लाइन की वजह से देरी नहीं करने की बात कही। इसी बात को लेकर बहस हुई तो नेता प्रतिपक्ष ने जानबुझकर स्वीकृत काम में देरी करने का आरोप लगाया। इस पर सदन में हंगामा शुरू हो गया। अध्यक्ष-उपाध्यक्ष सहित भाजपा के पार्षदों ने कहा कि ताल नाका क्षेत्र में शासन से टंकी स्वीकृत कर लोगों की प्यास बुझाने के लिए काम कर रहे है। 60 साल से कांग्रेस थी तो तुमने क्यों नहीं वहां टंकी बनवाई। उपाध्यक्ष ने सीधे तौर पर कहा कि वर्षों तक कांगे्रस ने लूटने का काम किया है। हम जनहित के काम कर रहे है। चौपाटी में स्वीकृत हुई, लेकिन प्राथमिकता ताल नाका को दी। भेदभाव के आरोपों पर पक्ष ने एकजुट होकर विपक्ष को अनेक उदाहरण कांग्रेस विधायक के कार्यकाल के गिनाते हुए तीखे लहजे में जवाब दिया। विभिन्न वार्ड में निर्माण कार्य के प्रस्ताव पर उपाध्यक्ष ने कहा कि अब तक 270 कामों के प्रस्ताव स्वीकृत हुए, इनमें 100 के काम बाकी है तो पहले उन्हें पूरा कर लो, फिर नए प्रस्ताव लाना। साथ ही धर्मशाला को तोड़कर कॉम्प्लैक्स बनाने के मुद्दा भी वहां की पूरी स्थिति स्पष्ट होने के बाद इस मसले पर आगे बढऩे की बात उपाध्यक्ष ने कही। इस पर सदन ने दोनों मुद्दों को अगली बैठक तक के लिए बढ़ा दिया।

सड़कों की खुदाई से आमजन त्रस्त

सदन के दौरान विपक्ष पार्षदों ने जब ठेकेदारों की मनमानी पर लगाम लगाते हुए निर्माण कार्य के कई दिन पहले सड़कों की खुदाई का मामला उठाया तो पक्ष के पार्षदों ने भी इसमें समर्थन किया। पक्ष-विपक्ष जब इस मुद्दें पर एक हुए तो अध्यक्ष ने अधिकारियों से कहा कि समय-सीमा तय कर काम करवाएं। जो नहीं सुनता, ऐसे ठेकेदारों को ब्लैक लिस्टेड किया जाए। पत्रिका ने शहर में विभिन्न क्षेत्रों में खुदाई को लेकर आमजनों की समस्याओं को गत दिनों प्रमुखता से उठाया था। महिदपुर गेट क्षेत्र में कब्रिस्तान व श्मशान दोनों का रास्ता है और ग्रामीण क्षेत्रों से भी लोग आते है तो रहवासी क्षेत्र भी है। बावजूद एक पखवाड़े से अधिक समय से यहां सड़क खोदी गई। खुदाई के बाद अब तक ठेकेदार ने पलट कर नहीं देखा है। इससे आमजन त्रस्त हो गए है। सीएमओ के लिए वाहन खरीदने के मुद्दें पर नेता प्रतिपक्ष मंसूरी ने नपा के वाहन विभिन्न कामों से चलनेे और दुरुपयोग होने का मुद्दा उठाते हुए लॉकबुक की जानकारी मांगी। इसके साथ ही विभिन्न मुद्दो पर बहस, नोकझोंक और तीखी तकरार के बीच मुद्दे पारित किए गए।

ये भी पढ़ें

image