
Bank ATM: spoiled or empty even on diwali festival
रतलाम। दिवाली पर्व पर भी बैंक अपने उपभोक्ताओं के लिए एटीएम को बेहतर सेवा के रुप में प्रस्तुत नहीं कर पाया। शहर में शुक्रवार से एटीएम खराब होना शुरू हुए तो यह स्थिति रविवार तक कायम रही। ग्रामीण क्षेत्रों में स्थिति और खराब होने से इंजीनियर उनको ठीक करने गए तो शहर में इनको ठीक नहीं किया जा सका। अग्रणी बैंक प्रबंधक का दावा है कि सभी को एटीएम सेवा बेहतर रहे इसके बारे में पहले ही बता दिया गया था। अब हालात यह है कि लोग एक एटीएम से दूसरे एटीएम चक्कर काटते रहे।
दिवाली पर्व पर भी बैंक अपने उपभोक्ताओं के लिए एटीएम को बेहतर सेवा के रुप में प्रस्तुत नहीं कर पाया। जिले में 190 से अधिक एटीएम है, इनमें से सबसे खराब स्थिति स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम की है। पैलेस रोड, हाथीखाना रोड, रेलवे स्टेशन, जावरा फाटक आदि स्थान पर दो दिन से एटीएम बंद पडे़ है। पैलेस रोड-नजरबाग में तो एटीएम खराब होने के चलते शटर ही डाउन कर दिया गया है।
निजी बैंक के एटीएम के बाहर कतारें
सरकारी बैंक के एटीएम अधिकांश स्थान पर खराब होने के चलते निजी बैंक के एटीएम के बाहर कतारें लगी हुई है। स्थिति यह है कि उपभोक्ता एक से दूसरे एटीएम की तलाश में घूम रहा है। लाइन को देखकर उपभोक्ता दूसरे एटीएम की तलाश में घूमते रहे। त्रिवेणी रोड से एटीएम में रुपए की तलाश में निकले विजय जैन ने बताया कि उनको बताया गया है कि डीमार्ट में एटीएम चल रहा है तो वे वहां पर जा रहे है। शहर में एसबीआई के अधिकतर एटीएम बंद है।
इनका निजीकरण होना चाहिए
यह लोग वेतन देने के बाद भी सेवा बेहतर नहीं दे पा रहे है। त्योहार के समय भी एटीएम खराब पडे़ है तो इनका निजीकरण होना ही बेहतर विकल्प है।
- शिल्पा चौहान, गृहणी, रेलवे कॉलोनी
त्योहार बाद समीक्षा होगी
त्योहार के पूर्व ही सभी एटीएम इंजीनियर व बैंक को इस संबंध में बता दिया गया था कि एटीएम रुपए से भरे हुए रहे व उनमे कोई तकनीकी दिक्कत का बहाना नहीं चलेगा। इसके बाद भी उपभोक्ता अगर परेशान है तो इस संबंध में समीक्षा बैठक में विश्ेाष चर्चा की जाएगी।
- राकेश गर्ग, प्रबंधक, अग्रणी बैंक
Published on:
27 Oct 2019 10:31 am
बड़ी खबरें
View Allरतलाम
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
