
रतलाम. रतलाम के किरण टॉकीज रोड स्थित आईडीबीआई बैंक के कैशियर ने बैंक में एक करोड़ 21 लाख रुपए का गबन कर दिया। बैंक मैनेजर को गबन का पता उसे समय चला जब केस का मिलान किया गया। पुलिस ने बैंक मैनेजर की रिपोर्ट पर कैशियर के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। ब्रांच मैनेजर किशोर कुमार तोमर ने पुलिस को बताया कि वह बैंक शाखा में सुरेश मीणा पिता बदीप्रसाद मीणा निवासी जिला करोली राजस्थान कैशियर के पद पर पदस्थ हैं।
ऐसे हुआ खुलासा
बैंक मैनेजर किशोर कुमार तोमर ने बताया कि 3 दिन पहले 10 अगस्त को बैंक में जमा कैश राशि का मिलान किया गया। जिससे पता चला कि ब्रांच में कुल नकद 1 करोड़ 46 लाख 39 हजार 664 रुपये होने चाहिए लेकिन जब नकद राशि चैक की गई तो वो 25 लाख 39 हजार 664 रुपये ही पाई गई। बैंक में जमा राशि का मिलान किये जाने पर नगदी 1 करोड़ 21 लाख रुपये की नगदी कम पाई गई तो कैशियर सुरेश मीणा से पूछताछ करने पर उसने बताया की उसने बैंक कैश काउन्टर एवं सेफ डिपॉजिट वॉल्ट से 1 करोड़ 21 लाख रुपए अलग अलग तारीखों में निकाले हैं।
कैशियर के खिलाफ केस दर्ज
बैंक मैनेजर किशोर कुमार तोमर के मुताबिक कैशियर सुरेश मीणा निवासी जिला करोली राजस्थान बैंक शाखा में 17 जनवरी 2022 से पदस्थ है। कैशियर के द्वारा बैंक के 1 करोड़ 21 लाख रुपए गबन करने का पता चलने के बाद ब्रांच मैनेजर ने कैशियर के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी है। माणकचौक पुलिस ने कैशियर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
देखें वीडियो- ट्रेन में छेड़छाड़ कर रहे मनचले की पिटाई
Published on:
13 Aug 2023 07:05 pm
बड़ी खबरें
View Allरतलाम
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
