13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आ रही है बटुक भैरव जयंती, इस दिन करें दूध का ये छोटा सा उपाय, हर इच्छा होगी पूरी

आ रही है बटुक भैरव जयंती, इस दिन करें दूध का ये छोटा सा उपाय, हर इच्छा होगी पूरी

3 min read
Google source verification
batuk bhairav jayanti 2018

batuk bhairav jayanti 2018 news

रतलाम। आगामी 22 जून को बटुक भैरव जयंती है। बटुक भैरव को महादेव जी का अवतार माना जाता है। जिस तरह से काल भैरव की पूजन शनि, राहु की शांति के लिए होती है, उसी तरह सभी ग्रह की शांति, सुख के साथ समृद्धि के लिए बटुक भैरव की पूजन होती है। ये बात केरल की तंडी ज्योतिष के जानकारी ज्योतिषी वीरेंद्र रावल ने सोमवार को भक्तों को कही। वे बटुक भैरव जयंती पर दूध के किए जाने उपाय के बारे में बता रहे थे।

ज्योतिषी रावल ने बताया कि दूध चंद्रमा का प्रतीक होता है। यदि कच्चे दूध को शिवलिंग पर अर्पित किया जाए तो सभी ग्रहों के अशुभ प्रभाव समाप्त होते है। 22 जून को बटुक भैरव जयंती है। इस दिन वे सभी लोग, जिनको मनचाही नौकरी नहीं मिल रही, विवाह में बाधा है, प्रमोशन नहीं हो रहा है या आवास से लेकर ऋण के लिए परेशान हो रहे है, उनके लिए ये दिन विशेष शुभ योग लेकर आया है। अधिक मास में अगर कोई विशेष पूजन करने से रह गया है तो उनको इस दिन महादेव जी को दूध अर्पित करके अपनी सभी इच्छाओं को पूरा करवा लेना चाहिए।

ये करे इस जयंती पर

ज्योतिषी रावल ने बताया कि यदि आपकी जन्म कुंडली में या जीवन में कोई भी ग्रह अपनी मनमानी कर रहा है व आप उससे परेशान है तो जयंती के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि करें व इसके बाद बटुक भैरव जी का नाम लेकर शिवलिंग पर कच्चा दूध अर्पित करें। इससे सभी प्रकार के अशुभ ग्रहों का खराब फल समाप्त हो जाएगा। इसके अलावा मन की सभी इच्छा पूरी होगी।

मनचाही नौकरी के लिए करें ये उपाय

ज्योतिषी रावल ने बताया कि अगर आपके जीवन में सरकारी नौकरी का रिजल्ट लंबित है, या आप बार-बार परीक्षा देकर पास नहीं हो पा रहे है तो ये दिन आपके लिए खास आया है। 22 जून को बटुक भैरव जयंती के दिन शिवमंदिर में सुबह 10 बजे पहले जाकर शुद्ध जल में कच्चा दूध मिलाकर ऊं सोमेश्वराय नम: मंत्र का 1108 बार जप करें व दूध को महादेव जी पर अर्पित करें। इससे नौकरी से लेकर कारोबार में लाभ होगा।

प्रमोशन से लेकर धन के लिए

ज्योतिषी रावल ने बताया कि आमतोर पर अक्सर लोग ये कहते है कि जीवन में कितना भी कमा ले, धन बचता नहीं है। एेसे लोगों को बटुक भैरव जयंती के दिन दूध में खड़ी शक्कर के साथ एक बुंद घी, दही व शहद मिलाकर शिवलिंग पर अर्पित करना चाहिए। एेसा करने से नौकरी में प्रमोशन तो मिलता ही है साथ ही साथ धन की बचत होना शुरू हो जाती है। इसके अलावा अगर घर से मंदिर काफी दूर है तो ये उपाय बड़ या पीपल के वृक्ष पर सुबह 10 बजे पूर्व किया जाना चाहिए।

परिवार की संपत्ति से लेकर जीवनसाथी के लिए करें ये उपाय

अगर आप परिवार की संपत्ति के लिए लंबे समय से प्रयास कर रहे है, परिवार में जीवनसाथी खुश नहीं है तो ये उपाय खास आपके लिए है। बटुक भैरव जयंती के एक दिन पूर्व चांदी या तांबे के बर्तन में कच्चा दूध लेकर अपने बिस्तर के पीछे रखें। ये बात का ध्यान रखे की ये गिरे नहीं। अगले दिन सुबह स्नान के पूर्व इसमे खड़ी शक्कर मिला लें। इसके बाद स्नान करें व स्नान के बाद इस दूध को बबुल के पेड़ की जड़ में अर्पित करें। ये उपाय करने से नाराज पति या पत्नी तो करीब आएंगे ही इसके अलावा परिवार की संपत्ति भी मिलेगी।

विवाह के लिए उपाय

ज्योतिषी रावल ने बताया कि अक्सर आमजन की शिकायत रहती है कि तमाम प्रकार के उपाय करने के बाद भी बेटे या बेटी के लिए उचित विवाह का रिश्ता फायनल नहीं हो रहा है। इस प्रकार की परेशानी जिनके जीवन में हो, उनको कच्चे दूध में केसर, खड़ी शक्कर मिलाकर 22 जून को शिवलिंग पर दोपहर 12 बजे से 2 बजे के बीच में अर्पित करना चाहिए। ये उपाय करने से कुछ ही दिन में रिश्ते आने लगते है।