13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रतलाम

#Ratlam में घर से निकलने पर सावधान, गड्ढे बन सकते जान के दुश्मन, VIDEO

शहर की सड़कों की स्थिति कुछ स्थानों पर ही नहीं वरन कई अन्य स्थानों पर दयनीय बनी हुई है। सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे हो रहे हैं। मोचीपुरा, चिंगीपुरा में सड़क को लेकर लोग आंदोलन कर चुके लेकिन अब तक यहां सड़क नहीं सुधरी। वहीं पीएंडटी कॉलोनी की सड़क की भी कमोबेश यही स्थिति है। सड़कों पर हो रहे गड्ढों के कारण आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती है।

Google source verification

रतलाम. शहर में कुछ हिस्सों में सिटी फोरलेन बन रही है तो कुछ हिस्से ऐसे हैं जहां सड़कों के गड्ढे लोगों के लिए परेशानी का सबब बन रहे हैं। कई कॉलोनियां ऐसी हो गई है जहां सड़कों के नाम पर केवल गड्ढे ही हैं। सायर चबूतरा क्षेत्र में सिटी फोरलेन बन रही हैै तो चौराहे पर ही नाले के ऊपर की छत धंसने से यह खतरनाक हो गया है। दूसरी तरफ इसी मार्ग पर लोगों के घरों के सामने से गुजर रहे नाले को पक्का करने के लिए पूरा खोद दिया तो रहवासियों को घरों में आने-जाने के लिए जुगाड़ तकनीक का इस्तेमाल करना पड़ रहा है। शहर की सड़कों की स्थिति कुछ स्थानों पर ही नहीं वरन कई अन्य स्थानों पर भी दयनीय बनी हुई है। मोचीपुरा, चिंगीपुरा में सड़क को लेकर लोग आंदोलन कर चुके लेकिन अब तक यहां सड़क नहीं सुधरी तो पीएंडटी कॉलोनी की सड़क की भी कमोबेश यही स्थिति है। आरडीए के सामने की सड़क पर सीवरेज के लिए काफी लंबा चौड़ा गड्ढा खोदा गया था। कई बार यह धंस चुका है। मिट्टी से पाटने के बाद इस बारिश में फिर यह सड़क धंसने लगी है।