
bedroll in train rulles change in hindi
रतलाम. पश्चिम रेलवे ने महत्वपूर्ण यात्री ट्रेनों में यात्रियों को बेडरोल देने की शुुरुआत कर दी है। कोरोना काल तक यात्रियों को यह सुविधा नि:शुल्क दी जाती थी, अब यात्रियों को इसके लिए अपनी जेब ढ़ीली करना होगी। अब यह सुविधा 150 रुपए में प्रति यात्री रेलवे उपलब्ध करवा रहा है।
रेलवे ने 1 दिसंबर से यात्रियों को महत्वपूर्ण यात्री ट्रेनों में बेडरोल देने की शुरुआत कर दी है। पश्चिम रेलवे के रतलाम रेलवे स्टेशन स निकलने वाली ट्रेन में यह सुविधा यात्रियों को मिल रही है। राजधानी एक्सपे्रस, अगस्त क्रांति एक्सपे्रस, पश्चिम एक्सपे्रस व स्वर्ण मंदिर एक्सपे्रस ट्रेन में इसकी शुुरुआत की गई है।
यह दे रहे 150 रुपए में
रेलवे 150 रुपए वाले डिस्पोजल बेडरोल में यात्रियों को बेडशीट, गे्र या ब्ल्यू रंग का ब्लैंकेट, पीलो कवर, हवा से भरने वाला पीलो, तीन लेयर वाला फेस मास्क, हैंडनेपकीन के साथ सैनिटाईजर भी दे रही है। बेडरोल के साथ अन्य सामान तो दिया ही जा रहा है, इसके साथ - साथ बेडरोल के कवर पर यह भी लिखा हुआ है कि अगर यह खुला हुआ है तो इसको वापस करें व नया मांगे। पश्चिम रेलवे ने महत्वपूर्ण यात्री ट्रेनों में यात्रियों को बेडरोल देने की शुुरुआत कर दी है। कोरोना काल तक यात्रियों को यह सुविधा नि:शुल्क दी जाती थी, अब यात्रियों को इसके लिए अपनी जेब ढ़ीली करना होगी। अब यह सुविधा 150 रुपए में प्रति यात्री रेलवे उपलब्ध करवा रहा है।
यात्री सुरक्षा के लिए जरूरी
रेलवे बेडरोल के साथ - साथ सबसे महत्वपूर्ण फेसमास्क व सैनिटाइजर भी दे रही है। यात्रियों से अपील है कि वे प्लेटफॉर्म पर मास्क लगाकर ही प्रवेश करें।
- खेमराल मीणा, मंडल रेल प्रवक्ता
Published on:
03 Dec 2021 10:10 am
बड़ी खबरें
View Allरतलाम
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
