कार्यक्रम में अतिथि के रूप में भाजपा जिलाध्यक्ष राजेंद्रसिंह लूनेरा, विधायक जावरा डॉ. राजेंद्र पाण्डेय, जिला पंचायत अध्यक्ष लालाबाई, कलेक्टर नरेंद्रकुमार सूर्यवंशी, अपर कलेक्टर जमना भिड़े की उपस्थिति में हितग्राहियों को ऋण लाभ वितरण किए गए। मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के 492 हितग्राहियों को 2 हजार 733 लाख रुपए का ऋण लाभ प्रदान किया गया। एनआरएलएम के स्वयं सहायता समूहों की 233 सदस्यों को 378.61 रुपए का ऋण लाभ प्रदान किया गया। टंट्या मामा आर्थिक कल्याण योजना के 223 हितग्राहियों को 64 लाख का ऋण लाभ मिला।
अतिथियों का सामने खाली कुर्सी
1 बजकर 49 मिनट पर कार्यक्रम नोडल अधिकारी जिला पंचायत सीईओ जमुना भिडे कार्यक्रम स्थल पर पहुंची। कुर्सियां खाली देख उपायुक्त विकास सोलंकी को बुलाकर बात की। उठकर जा रहे आईटीआई के विद्यार्थियों को बिठाने और पीछे बैठे लोगों को आगे की कुर्सियों पर आने का कहा। कुछ देर बाद दोपहर 2 बजे कलेक्टर नरेंद्रकुमार सूर्यवंशी भी कार्यक्रम स्थल पहुंच गए। कुर्सियां खाली देख नोडल अधिकारी भिड़े से चर्चा कर जिला उद्योग केन्द्र महाप्रबंधक मुकेश शर्मा पर नाराज हुए। 2 बजकर 4 मिनट पर अतिथि के रूप में जावरा विधायक डॉ. राजेंद्र पाण्डेय, भाजपा जिलाध्यक्ष राजेंद्रसिंह लूनेरा कार्यक्रम में शामिल हुए। दोपहर 2 बजकर 11 मिनट पर अतिथियों ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। कार्यक्रम के मध्य भी अतिथियों के सामने कुर्सियां खाली देख अधिकारी कार्यक्रम व्यवस्थापकों को मंच पर बुलाते रहे।
वाहनों से विद्यार्थियों को लाए सभागृह
दोपहर 2.23 मिनट तक वाहनों से विद्यार्थियों को कार्यक्रम में लाने का दौर चल रहा था। अतिथि उद्बोधन के दौरान दोपहर 2.56 मिनट पर जिला पंचायत अध्यक्ष लालाबाई सूर्यवंशी पहुंची। कार्यक्रम स्थल पर 12 स्टॉल स्थल बनाए थे, जिसमें से 10 पर अपने विभाग की जानकारी लेकर बैठे थे। जैसे-जैसे कार्यक्रम समापन की ओर बढ़ता गया कुर्सियों भरती गई। शुरुआत में कार्यक्रम स्थल पर बेटी के बचाओ हत्या बेटी के पढ़ाओ….बेटी को मारोगे तो बहू कहां से लाओगे…बेटी को बचाओ गीत की प्रस्तुति कलाकारों ने दी। अतिथियों ने भाषण में शासन की योजनाओं का बखान किया।