28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

देखें Video रतलाम में एनआईए की बड़ी कार्रवाई

सोमवार की सुबह महूृ-नीमच हाईवे पर तस्करों को पकडऩे गए पुलिस दल पर हमला हो गया, दूसरी तरफ एनआईएस ने हथियारों के मामले में रतलाम में दस्तक दी है

less than 1 minute read
Google source verification

रतलाम

image

Kamal Singh

Feb 21, 2023

देखें Video रतलाम में एनआईए की बड़ी कार्रवाई

देखें Video रतलाम में एनआईए की बड़ी कार्रवाई

रतलाम. रतलाम में तस्करों को पकडऩे गए पुलिस दल पर हमले के ठीक 24 घंटे बाद राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए ने रतलाम में हथियारों की सप्लाई के मामले में दस्तक दी है। एनआईए की टीम तडक़े पहुंची और रतलाम के ग्रामीण क्षेत्र से एक युवक को उठाकर पूछताछ शुरू की है। किस गांव से युवक को उठाया और कहां ले गए हैं फिलहाल राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे को देखते हुए इसे पूरी तरह गोपनीय रखा जा रहा है। स्थानीय पुलिस भी एनआईए को सहयोग कर रही और मामला गोपनीय होने से अभी कोई भी स्पष्ट रूप से बोल नहीं रहे हैं।

यह मामला हो सकता
एनआईए टीम की रतलाम में दबिश अकेल रतलाम में नहीं वरन उज्जैन, इंदौर सहित प्रदेश के अन्य जिलों में भी दी गई है। हथियारों की सप्लाई से जुड़े मामले में यह दबिश दी जाना बताया जा रहा है। सूत्रों के अनुसार यह मामला पंजाब के सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड से जुड़ा हो हो सकता है। हालांकि अभी स्पष्ट नहीं है कि किस मामले में एनआईए ने यहां दबिश दी है। स्थानीय पुलिस भी स्पष्ट बोलने को तैयार नहीं है।

सोमवार को हुआ था पुलिस दल पर हमला
महू-नीमच हाईवे पर तस्करों को पकडऩे गए पुलिस दल पर सोमवार तडक़े हमला करने का मामला अभी चल ही रहा है। तस्करों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है। तस्कर पुलिस थाने के टीआई के वाहन को टक्कर मारकर भाग गए। अच्छी बात यह रही कि टीआई और उनके साथी बाल-बाल बच गए और वाहन क्षतिग्रस्त हो गया। तस्कर चिकलिया टोल नाके के बेरिकेड्स भी तोडक़र निकले हैं। सीसीटीवी कैमरे में यह कैद हो गया है।

एनआईए की टीम आई
एनआईए की टीम रतलाम आई है। एक युवक को फिलहाल हिरासत में लिया है। इतनी ही जानकारी है। इससे ज्यादा जानकारी नहीं है।
अभिषेक तिवारी, पुलिस अधीक्षक, रतलाम