15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चिटफंड का चूनाः इन्वेस्टर्स के करोड़ों रुपए नहीं लौटाने पर कंपनी पर बड़ी कार्रवाई

प्रशासन ने वसूली के लिए निजी कंपनी की 25 प्रापर्टी की सीज। दो गुना रिटर्न देने का वादा कर रुपए लेकर भागी थी कम्पनी।

2 min read
Google source verification
company_chit_fund.jpg

If the patrika raised its voice, then the path was open,If the patrika raised its voice, then the path was open,

रतलाम। लोगों की पसीने की कमाई को कई गुना करने का लालच देकर निवेस करने वाली कम्पनी पर प्रशासन ने बड़ी कार्यवाही की है। इस कम्पनी की इंदौर देवास रोड़ पर 25 संपत्तियों को सीज कर दिया गया है. कलेक्टर न्यायालय ने जिले के 90 निवेशकों को बड़ी राहत देते हुए उनकी दो करोड़ से ज्यादा राशि वसूली के लिए यह कार्यवाही की है।

दरअसल एक बीमा पालिसी कंपनी की इंदौर-देवास क्षेत्र की 25 स्थानों की संपत्ति है। अब इन संपत्तियों के किसी तरह के क्रय-विक्रय पर रोक लगा दी गई है, साथ ही कंपनी संचालकों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कराने के भी आदेश जारी किए हैं। यह कम्पनी जिले के 90 लोगों की गाड़ी कमाई को लेकर चंपत हो गई थी। निवेशकों की तरफ से केस लगाने वाले एडवोकेट उदयचंद कसेडिय़ा ने बताया कि यह निवेशकों की बड़ी जीत है। कंपनी का मुख्यालय और कार्यालय इंदौर व देवास में है।

एडवोकेट उदयचंद कसेडिया ने बताया कंपनी मालवांचल इंडिया लिमिटेड सुराना काम्प्लेक्स पटवर्धन पेट्रोल पंप एबी रोड देवास, यूएसके इंडिया लिमिटेड कंपनी पांचवी मंजिल महासागर अपार्टमेंट गीताभवन रोड ओल्ड पलालिया इंदौर की डिवेंडर पालिसी ली थी। इसकी परिपक्वता अवधि पूरी होने पर कंपनी के कार्यालय में जमा करवा दिया गया था। इसके बाद राशि प्राप्त करने के लिए कम्पनी के कर्ता-धर्ता कार्यालय को बंद कर फरार हो गए।

कोई अनुमति नहीं थी कंपनी के पास
एडवोकेट कसेडिय़ा ने बताया कंपनी के पास पॉलिसी जारी करने के समय सेबी, रिजर्व बैंक, और कलेक्टर कार्यालय से किसी तरह की विधिवत अनुमति नहीं ली गई थी। कंपनी के संचालकों का कहना था कि उनके पास दस्तावेज और अनुमति है लेकिन वे इन्हें पेश नहीं कर पाए।

दो संचालक पेश भी हुए थे
निक्षेपकों की राशि को लेकर लगाए गए केस चलने के दौरान कंपनी के दो एमडी संजय पिता माखनलाल वर्मा निवासी नावदा तहसील टोंक खुर्द देवास और प्रवीण पटेल निवासी नावदा तहसील टोंक खुर्द देवास अपने वकील के माध्यम से पेश भी हुए थे और प्रकरण में पक्ष भी रखा था।