20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Big Breaking: भोपाल में अमित शाह, रतलाम मेंं खुफिया नजर

जयपुर दहलाने की साजिश मामले में ले सकते है स्टेटस रिपोर्ट

3 min read
Google source verification
patrika

patrika

रतलाम. मध्यप्रदेश के रतलाम में कट्टरपंथी संगठन सूफा के जयपुर दहलाने की साजिश में गिरफ्तारी और विस्फोटक बरामदगी मामले में केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज स्टेटस रिपोर्ट ले सकते हैं। 30 मार्च को सामने आए इस मामले मेंं अब तक रतलाम से करीब 8 आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं तो 12 किलो विस्फोटक के साथ ही कुछ मात्रा में विस्फोटक बनाने की सामग्री भी जब्त की गई है। इस बेहद गंभीर मामले की जांच राजस्थान एटीएस एवं मध्यप्रदेश एटीएस के साथ राज्य पुलिस और खुफिया एजेंसियां कर रही है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए ने भी महत्वपूर्ण इनपुट हासिल किया है। मामले में अभी भी करीब आधा दर्जन संदिग्ध फरार बताए जा रहे हैं, जिनकी तलाश में एटीएस भी जुटी हुई है।

IMAGE CREDIT: patrika

सीमावर्ती इलाके से पकड़ा गया था घातक विस्फोटक
मध्यप्रदेश और राजस्थान की राज्य सीमा से लगे निंबाहेड़ा में 30 मार्च को पुलिस ने वाहनों की जांच के दौरान रतलाम से पहुंची एक कार को रोकने के बाद गिरफ्तार किए गए सूफा के 3 आरोपियों से पूछताछ में बड़ा खुलासा किया था। रतलाम निवासी आरोपी जुबेर, सेफुल्ला और अल्तमस कार में सवार होकर अपने साथ करीब 12 किलो विस्फोटक ले जा रहे थे। शुरुआती जांच में सामने आया कि ये तीनों ही आरोपी कार जयपुर ले जाना चाहते थे और जयपुर में कार से विस्फोट करने की साजिश की साजिश रची गई थी। इनसे पूछताछ के बाद राजस्थान एटीएस की निशानदेही पर मध्यप्रदेश एटीएस ने मास्टरमाइंड कहे जा रहे इमरान खान सहित 2 अन्य को गिरफ्तार कर जांच टीम को सौंपा था।

IMAGE CREDIT: patrika

अब तक रतलाम में तीन बार एटीएस की छापामारी
साजिश का खुलासा होने के बाद राजस्थान एटीएस अब तक रतलाम में 3 बार छापामारी कर चुकी है। इस दौरान एटीएस ने 2 और संदिग्धों को गिरफ्तार किया है तो कुछ घरों व एक पोल्ट्री फॉर्म की तलाशी के दौरान कुछ मात्रा में विस्फोटक और इसे बनाने की सामग्री भी जब्ती में ली है। इनकी जांच प्रयोगशालाओं में कराई जा रही है, ज्यादातर सामग्री रतलाम के बाजार की दुकानों से खरीदना भी सामने आया है। इसी आधार पर राजस्थान एटीएस ने रतलाम के करीब आधा दर्जन दुकानदारों से भी मामले में पूछताछ की है। वहीं, गिरफ्तार आरोपियों की रिमांड अवधि पूरी होने के बाद राजस्थान एटीएस जांच फाइल तैयार कर रही है तो मध्यप्रदेश एटीएस ने अपनी रिपोर्ट की तैयारी कर ली है।

IMAGE CREDIT: patrika

जयपुर-रतलाम से लेकर दिल्ली तक हलचल
मामले में राजस्थान एटीएस लीड कर रही है तो मध्यप्रदेश एटीएस और दोनों ही राज्यों की पुलिस भी शामिल है। वहीं, खुफिया स्तर पर भी लगातार नजर रखी जा रही है, कुछ एजेंसियों ने तो राजस्थान और मध्यप्रदेश के कुछ अन्य शहरों में भी संदिग्धों को लेकर पूछताछ की है। भोपाल के मामले में भी इससे किसी कनेक्शन की तलाश की गई थी, हालांकि शुरुआती जांच में ऐसा सामने नहीं आया, लेकिन सूफा संगठन के कुछ सदस्य अन्य संगठनों के साथ भी काम कर रहे हैं, ये इनपुट एटीएस को मिला है। इन सब जांच के बीच शुक्रवार को केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह का भोपाल दौरा अहम हो गया है। माना जा रहा है कि शाह हाल के मामलों को लेकर जांच एजेंसियों से बात कर सकते हैं।


बड़ी खबरें

View All

रतलाम

मध्य प्रदेश न्यूज़

ट्रेंडिंग