22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

FB मैसेंजर पर आ रहे ये मैसेज तो मिनटों में खाली हो सकता है आपका खाता

सोशल मीडिया पर धोखाधड़ी का खेल.....

2 min read
Google source verification
cyber-crime.jpg

cyber crime

रतलाम। फेसबुक को हैक करके मैसेंजर से फेसबुक संचालक के कांटेक्ट वालों से राशि मांगकर धोखाधड़ी करने वाले मामले अब पुराने हो गए हैं। टेलीग्राम को भी हैक करके उसके संचालक के नाम से उसके कांटेक्टर सूची में शामिल लोगों से राशि मांगने के मामले तेजी से सामने आने लगे हैं। हाल ही में कुछ ऐसे मामले पुलिस के सायबर सेल के पास पहुंचे हैं। पत्रिका ने कुछ लोगों से संपर्क किया जिनके टेलीग्राम हैक करके नाम से उनके कांटेक्ट नंबर वाले परिचितों से रुपए मांगने की वारदातें हो चुकी है।

केस - 1

शहर के एक प्रतिष्ठित व्यवसायी के टेलीग्राम को हैक करके उनके संपर्क वालों को शातिर बदमाश ने 8 अक्टूबर को रुपयों की जरुरत होने पर राशि देने का मैसेज भेजा। इतने बड़े व्यापारी को रुपयों की जरुरत और वे राशि मांग रहें। यह बात उनके परिचितों को कुछ हजम नहीं हुई। कुछ ने तो मजाक समझकर इसे नजरअंदाज कर दिया, कुछ ने राशि डाल दी तो कुछ ने सीधे व्यापारी से संपर्क कर लिया। सीधे संपर्क करने पर राज खुला कि टेलीग्राम हैक करके राशि मांगी जा रही है। इस पर व्यापारी ने औद्योगिक क्षेत्र पुलिस थाने में शिकायत भी दर्ज कराई थी।

केस 2 -

दूसरा मामला स्टेशन रोड थाना क्षेत्र की एक युवती के साथ हुआ है। युवती के टेलीग्राम को हैक करके उसके दोस्तों से राशि की मांग की गई। कॉलेज में पढ़ने वाली युवती का फोटो और कांटेक्ट नंबर देखकर उसके तीन दोस्तों ने खाते में राशि भी ट्रांसफर कर दी। दोस्तों ने नहीं देखा कि असल में खाता किसी दूसरे का है। कुछ दोस्तों ने इस बारे में युवती से संपर्क किया तो मामला सामने आया। अब युवती अपने उस दोस्त के साथ पुलिस के पास पहुंची है जिसने हैकर के बताए खाते में राशि जमा करवा दी थी। सायबर सेल ने मामले में जांच शुरू कर दी है।

वेरिफाई करने के बाद ही कदम बढ़ाएं

गौरव तिवारी, एसपी, रतलाम का कहना है कि ज्यादातर लोग इस तरह की बातों को गंभीरता से नहीं लेते हुए सीधे राशि ट्रांसफर कर देते हैं। वे यह भी नहीं देखते हैं कि हैकर जो खाता नंबर दे रहा है वह किसका है। इस तरह की धोखाधड़ी से बचने का सीधा उपाय है कि वे सीधे संपर्क करे या पुलिस की मदद लें। कई बार वेकेंसी के नाम पर भी फ्राड होता है तो स्थानीय कार्यालय से भी इसकी जानकारी ले सकते हैं कि वास्तव में ऐसा है या नहीं। ऐसा करके भी लोग धोखाधड़ी से बच सकते हैं।

सावधान रहे

एक्सपर्ट मानते हैं कि हैकर इस समय काफी सक्रिय है। यदि फेसबुक के मैसेंजर या किसी अन्य सोशल मीडिया के माध्यम से किसी के नाम से कोई राशि की मांग करता है तो राशि जमा करने की बजाय अपने दोस्त या उस परिचित से सीधे संपर्क करें, जिसके नाम से राशि मांगी जा रही है। इससे धोखाधड़ी से बचा जा सकता है।


बड़ी खबरें

View All

रतलाम

मध्य प्रदेश न्यूज़

ट्रेंडिंग