19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

#cyber fraud क्रेडिट कार्ड की स्कीम के नाम पर काल किया और उड़ा लिए लाखों रुपए

थम नहीं रहा है सायबर फ्राड के मामले, एक सप्ताह में तीसरा मामला सामने आया जब मोबाइल फोन पर काल करने वाले ने की ठगी

2 min read
Google source verification

रतलाम

image

Kamal Singh

Nov 08, 2022

#cyber fraud क्रेडिट कार्ड की स्कीम के नाम पर काल  किया और उड़ा लिए लाखों रुपए

#cyber fraud क्रेडिट कार्ड की स्कीम के नाम पर काल किया और उड़ा लिए लाखों रुपए

रतलाम.लगातार ऑनलाइन फ्रॉड के मामले बढ़ते जा रहे हैं लेकिन आम लोग फिर भी इनके झांसे में आकर अपनी मेहनत की कमाई गंवाने में पीछे नहीं है। कभी एप्लीकेशन डाउनलोड करवा कर तो कभी एटीएम की स्कीम के नाम पर लोगों के खातों से पैसे निकाले जा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला हाल ही में सामने आया है। सोमवार को शहर थाने पर इसी तरह के फ्रॉड की रिपोर्ट दर्ज हुई। उसके क्रेडिट कार्ड की स्कीम बंद करने के नाम पर खाते से डेढ़ लाख रुपए उड़ा लिए।

मेवाती पुरा निवासी मोहम्मद सलीम पिता मोहम्मद खान ने शहर पुलिस बताया कि क्रेडिट कार्ड पर शुरू हुई स्कीमों को बंद करने के नाम पर शनिवार को उनके मोबाइल फोन पर एक कॉल आया। कॉल करने वाला सुरेश के नाम से कॉलर आईडी पर बता रहा था। उसका कहना था कि आपके क्रेडिट कार्ड पर कई स्कीमें शुरू हो गई है। इससे आपका नुकसान हो सकता है और रुपए कटने की आशंका है।

कुछ ही देर में उसके खाते से उड़ गई राशि

इसे हम कुछ मामूली से जानकारी लेकर बंद कर देंगे। इस पर उन्होंने और उनके बेटे ने उसे अपने एसबीआई बैंक के खाते और क्रेडिट कार्ड की जानकारी दे दी। यही नहीं उन्होंने सुरेश नाम के कॉलर को अपने मोबाइल फोन पर आया ओटीपी भी दे दिया। कुछ ही देर में उसके खाते से दो बार में एक लाख 48 हजार 935 रुपए कट गए। पहली बार में 50 हजार और दूसरी बार में 98935 रुपए उड़ाए गए।

राशि कटने के बाद बैंक को फोन लगाया
अपने खाते से राशि कटने के बाद उन्होंने एसबीआई पर कॉल कर धोखाधड़ी की जानकारी दी। फिर साइबर सेल के दिए हुए नंबर 1930 पर कई बार कॉल किया, लेकिन व्यस्त ही बताया। इसके बाद उन्होंने शहर थाने पर एफआईआर दर्ज करवाई। रतलाम साइबर सेल में भी मामला दर्ज करवाया है।

दोबारा फिराक में था फ्रॉड करने वाला
रुपए निकलने के बाद दोबारा कॉल आया कि आपकी रकम वापस खाते में डाल दी जाएगी। इसके लिए आप एनी डेस्क एप्लीकेशन डाउनलोड करें। इस पर मोहम्मद सलीम समझ गए कि वह धोखाधड़ी करने वाला है तो उन्होंने तुरंत कॉल काटकर साइबर सेल और एसबीआई कस्टमर केयर पर जानकारी दी।

मामला दर्ज किया

धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। धोखा होते ही शिकायतकर्ता आए है, ये अच्छी बात है। इससे इनका पैसा सामने वाले के खाते में ही फ्रीज हो जाएगा। फिलहाल आगे की जांच शुरू कर दी है।


वीडी जोशी, शहर थाना प्रभारी