
जहरीली शराब के खिलाफ अभियान : अब गांव-गांव पहुंचकर लोगों को जागरुक कर रही पुलिस
रतलाम/ मध्य प्रदेश के मुरैना और फिर मंदसौर में जहरीली शराब पीने से हुई मौतों के बाद प्रशासन एक बार फिर अलर्ट मोड पर आ गया है। हर उस जिले साथ ही साथ इलाके को भी चिन्हित कर संबंधित आरोपियों को दबोचने के लिये विशेष योजना तैयार की गई है। इसी तर्ज पर सूबे के रतलाम जिले में जहरीली अवैध शराब के खिलाफ रोक लगाने के लिये नामली पुलिस अवैध शराब बनाने के संदिग्ध मेवासा गांव पहुंची। जैसे ही पुलिस यहां दल बल के साथ पहुंची, तो ग्रामीणों में हड़कंप मच गया।
देखें खबर से संबंधित वीडियो...
नामली थाना प्रभारी पूरे बल दल के साथ मेवासा नई आबादी में अचानक पुलिस को देखकर दंग रह गए। पुलिस द्वारा ग्रामीणों ग्राम मेवासा वासियों को हिदायत दी कि, आप अवैध शराब बनाने और बिक्री से बचें, ये कानूनन अपराध है। पुलिस के मुताबिक, पिपलिया मंडी के साथ साथ जिले के कई इलाकों में जहरीली शराब पीने से लोगों की जान जा चुकी है। इसलिए ग्रामीणों को इकट्ठा कर पुलिस कप्तान गौरव तिवारी SP के निर्देशानुसार सभी को थाना प्रभारी भाबर साहब ने समझाइश दी। उन्होंने कहा कि, आप मजदूरी करने वाले लोग हैं, लेकिन आप शरब के सेवन से भी बचें। क्योंकि, इस नकली शराब का सेवन करना अपनी जन से खिलवाड़ करना है।
ग्रामीणों के साथ ये लोग थे शामिल
इस मौके पर प्रदेश भीम आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष मोहन परिहार भी मौजूद थे, जिन्होंने ग्रामवासियों को समझाया और अपने बच्चों को स्कूल भेजने के बारे में भी बताया। मौके पर उपस्थित ग्रामवासी भूतपूर्व उपसरपंच करण सिंह चंद्रवंशी, ईश्वर लाल चंद्रवंशी, बद्री लाल चंद्रवंशी समेत कई ग्रामीण जन उपस्थित थे। इस दौरान भीम आर्मी प्रदेश अध्यक्ष मोहन परिहार ने ग्रामीणों से जहरीली शराब का सेवन करने से बचने की अपील की।
Published on:
31 Jul 2021 05:02 pm
बड़ी खबरें
View Allरतलाम
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
