27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Chrismas : प्रभु यीशु मसीह के जन्म की मनाई खुशियां

रतलाम। क्रिसमस पर प्रभु यीशु मसीह के जन्म की खुशियां चर्चों में छाई रही। ईसाई समाज के बच्चों से लेकर युवा बुजुर्गों के चेहरों पर सोमवार सुबह से अलग ही रोनक नजर आ रही थी। नवीन वस्त्र पहनकर बड़़ी संख्या में समाजजन सैलाना बस स्टैंड फर्स्ट चर्च और रेलवे कॉलोनी संत अन्ना चर्च पहुंचे, एक दूसरे के मैरी क्रिसमस कहकर गले मिले और शुभकामनाओं को आदाना प्रदान किया। इस दौरान सामाजिक-धार्मिक और राजनीतिक संगठनों के पदाधिकारी भी चर्च में फादर को क्रिसमस की बधाई देने पहुंचे।

less than 1 minute read
Google source verification
patrika

ratlam news

शहर के सैलाना बस स्टैंड फर्स्ट चर्च में सोमवार सुबह प्रभु यीशु मसीह के जन्म आगमन की धन्यवादी आराधना का संचालन फादर सेमसनदास ने किया। इसके बाद बिशप समीर दुर्गापुर ने प्रवचन के माध्यम से कहा कि प्रभु हम में हैं हम प्रभु में है, इसलिए प्रभु को कभी नहीं भूलना चाहिए और हमें आराधना नित्य करना चाहिए। इसके बाद सभी को शांति, सद््भाव और प्रेम से रहने का संदेश दिया।

केक का किया वितरण


चर्च में मसीही समाजजन जो घरों से केक बनाकर लाए थे, प्रार्थना और आराधना के बाद केक को सभी समाजजनों में वितरण किया गया। शाम को प्रार्थनायम स्तुति एवं संगीत कार्यक्रम आयोजित किया। इस दौरान सर्वधर्म के लोगों ने भी केंडेल लाकर चर्च में लगाए। कई लोग प्रार्थना भी करवाई है, यह कार्यक्रम रात १० बजे तक चलता रहा।

संत अन्न चर्चा में हुई पूजन प्रार्थना


रेलवे कॉलोनी स्थित संत अन्न चर्चा में क्रिसमस पर सुबह विशेष पूजन के बाद सभी के लिए फादर कासमीर ने प्रार्थना कर आशीष दिया। सुबह 8.30 बजे से 10 बजे तक आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में समाजजन पहुंचे।