
जिला चिकित्सालय में सिटी स्केन मशीन की शुरुआत, बीपीएल के मरीजों की नि:शुल्क होगी जांच
रतलाम। जिला चिकित्सालय में आने वाले मरीजों को अब सिटी स्केन के लिए भटकना नहीं पडेग़ा। लंबे समय बाद बुधवार को शहर विधायक चेतन्य काश्यप की मौजूदगी में सिटी स्केन मशीन के साथ ब्लड कंपोनेंट यूनिट एवं कार्डियक एंबुलेंस का लोकार्पण किया गया।
विधायक चेतन्य काश्यप ने कहा कि रतलाम में मशीन की आवश्यकता को पूरा किया गया है। सिटी स्केन मशीन की सुविधा का लाभ बीपीएल मरीजों के लिए नि:शुल्क रहेगा जबकि न्यूनतम दर 933 रुपए जिला अस्पताल में उपचार के लिए आने वाले अन्य मरीजों के लिए रहेगी। शासन की सुविधाओं की गुणवत्तापूर्ण प्रदायगी के लिए सामाजिक संस्थाओं का सहयोग लेकर विकास की गतिविधियां संचालित की जाएगी ताकि आमजन को परेशानी ना हो।
नवीन ब्लड कंपोनेंट मशीन की सुविधा
विधायक काश्यप ने कहा कि जिला चिकित्सालय में नवीन ब्लड कंपोनेंट मशीन की सुविधा उपलब्ध होने से मरीजों को अन्य शहरों में जाने के लिए बाध्य नहीं होना पड़ेगा। जिला चिकित्सालय में ही सेवाएं प्रदान की जाएगी। जिला चिकित्सालय रतलाम को 300 बिस्तरीय अस्पताल के रूप में विकसित करने के लिए रिडेंसिफिकेशन योजना अंतर्गत 50 करोड़ रुपए राशि से नवीन भवन निर्मित किया जाएगा। योजना में एजेंसी के रूप में एमपी हाउसिंग बोर्ड के माध्यम से कार्य किया जाना है।
कार्डियक एंबुलेंस का संचालन
जिले में एडवासं लाईफ सपोर्ट (कार्डियक) एंबुलेंस का संचालन रोटरी सोशल वेलफेयर ट्रस्ट के माध्यम से 30 रुपए प्रति किमी दर आधार पर किया जाएगा। काश्यप ने कोविड संक्रमण के दौरान स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा किए गए कार्य की प्रशंसा की और चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं को धन्यवाद दिया। कार्यक्रम में जिला योजना समिति सदस्य राजेन्द्र सिंह लुनेरा के विशेष आतिथ्य में किया गया। कार्यक्रम के दौरान प्रभारी सिविल सर्जन डॉ. कृपालसिंह राठौड़ भी मौजूद रहे। संचालन दुष्यंत पुराहित ने किया तथा आभार सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर ननावरे ने माना। इस दौरान डॉ. राजेश शर्मा द्वारा कोर्डियक एंबुलेंस के संबंध में सहयोग प्रदान करने की बात कही
Published on:
24 Feb 2022 11:15 am
बड़ी खबरें
View Allरतलाम
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
