
रतलाम। जिले में आने के बाद कलेक्टर रुचिका चौहान ने सोमवार को पहली समीक्षा बैठक ली। इस दौरान सभी अधिकारियों को सीएम हेल्पलाइन के प्रकरण समय पर निपटाने के साथ ही लोक सेवा केंद्र के काम में गति लाने के निर्देश दिए है। इसके साथ ही कलेक्टर ने हितग्राही मूलक योजनाओं का लक्ष्य आते ही उन्हे तत्काल पूरा कर जरुरतमंदों को उसका लाभ दिलाए जाने के निर्देश भी दिए है।
कलेक्टर ने जिले में हो रहे दस करोड़ रुपए की लागत से कम और अधिक के कामों की सूची तैयार करने के लिए सभी विभागों को निर्देश दिए है। सूची तैयार होने के बाद सीएम के आने के दौरान किन योजनाओं और घोषणाओं पर लोकापर्ण, शिलान्यास या कुछ और काम कराए जाने को लेकर बाद में होने वाली परेशानीसे बचने के लिए अभी से तैयारी पूरी रखने की बात कही है। समीक्षा के दौरान कलेक्टर ने जिले में समर्थन मूल्य पर हो रही गेहूं खरीद के साथ ही उसके भंडारण की स्थिति की जानकारी ली। साथ ही मसूर व चना खरीद की शुरुआत के पूर्व की तैयारियों के बारे में अधिकारियों से जानकारी जुटाई। इसमें सब कुछ बेहतर नजर आने पर कलेक्टर ने खुशी जाहिर की। कलेक्टर ने खरीद केंद्रों पर पहुंचने वाले लोगों के पीने के पानी और छायादार शेड की पर्याप्त व्यवस्था के निर्देश दिए है, जिससे कि यहां आने वाले किसानों को परेशानी का सामना न करना पड़े। वहीं किसी को चक्कर आने, बुखार की हरारत होने पर उसे ओआरएस पिलाए जाने सहित प्राथमिक उपचार की सुविधा भी यहां मुहैया कराने की बात कही है।
हड़ताल को लेकर चला हस्ताक्षर अभियान
रतलाम. मप्र लिपिक वर्गीय शासकीय कर्मचारी संघ सहित अन्य संगठनों से जुड़े लिपिकों ने अपनी दो दिवसीय हड़ताल के समर्थन में सोमवार को हस्ताक्षर अभियान चलाया। इस दौरान कुछ विभागों में कर्मचारियों ने पहुंचकर समर्थन को लेकर साथियों के हस्ताक्षर कराए। जिले के सभी लिपिक अपनी विभिन्न मांगों को लेकर १२ व १३ को सामूहिक हड़ताल पर रहेंगे। इसमें कलेक्टर कार्यालय, वन विभाग पशु चिकित्सा सहित अन्य विभागों के कर्मचारियों ने सामूहिक अवकाश के लिए आवेदन पत्र भरे। उक्त जानकारी जिलाध्यक्ष हरीश कुमार बिंदल ने दी।
बाबा साहब का जन्मोत्सव हर्षोउल्लास से मनेगा
रतलाम। बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर का जन्मोत्सव १४ अप्रैल को संयुक्त समिति के तत्वावधान में मनाया जाएगा। मुख्य अतिथि अभा अनुसूचित जाति युवजन समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष ज्ञानचंद जीनवाल रहेंगे। विशेष अतिथि सांसद कांतिलाल भूरिया, ग्रामीण विधायक मथुरालाल डामर, सैलाना विधायक संगीता चारेल, आलोट विधायक जितेंद्र गेहलोत आदि रहेंगे। समिति अध्यक्ष सूरतलाल डामर ने बताया कि दोपहर १२ से २ बजे तक कालिका माता बगीचे के सांस्कृतिक मंच पर आमसभा रखी गई है। २ से ४ बजे वाहन रैली नेहरू स्टेडियम से दो बत्ती चौराहा, न्यू रोड होते हुए गुलाब चक्कर पर समाप्त होगी। समिति के शैलेंद्र खरे, रमेश कटारिया, आरसी किहोरी, डॉ. केएस डामोर, चंद्रशेखर लश्करी, रामचंद्र भगोरा, अमर चौहान आदि ने समाजजनों से आयोजन को सफल बनाने का आग्रह किया है।
न्यूनतम वेतन व शासकीय कर्मचारी बनाने का संघर्ष जारी रहेगा
रतलाम। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका एकता यूनियन सीटू के निरंतर संघर्ष के परिणाम स्वरूप एवं आंगनवाड़ी कर्मियों के संगठनों के संयुक्त मोर्चे की एकजुटता से बल पर शासन से आंगनवाड़ी कर्मियों के हित में मप्र शासन से मानदेय दुगना करवाया। हमारी मांग थी कि न्यूनतन वेतन १८ हजार दिया जाए और शासकीय कर्मचारी का दर्जा दें, जो वादा पूरा नहीं किया है। इस वादाखिलाफी के खिलफ संघर्ष जारी रहेगा। जिला शाखा अध्यक्ष कृष्णा सोनगरा, महासचिव लक्ष्मी खराड़ी, दिप्ती उपाध्याय, ललिता गोसर, मुन्नी बरेलीया, उषा मेहता, बल्ली गौर, ज्योति मेहता आदि ने मानदेय बढ़ाए जाने पर हर्ष व्यक्त किया है।
Published on:
10 Apr 2018 05:14 pm
बड़ी खबरें
View Allरतलाम
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
