15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CM Teerth Darshan Yojna: मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना: रतलाम के 300 के करीब लोगों जाएंगे रामदेवरा यात्रा पर

CM Teerth Darshan Yojna: मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना: रतलाम के 300 के करीब लोगों जाएंगे रामदेवरा यात्रा पर

2 min read
Google source verification
CM Teerth Darshan Yojna: मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना: रतलाम के 300 के करीब लोगों जाएंगे रामदेवरा यात्रा पर

CM Teerth Darshan Yojna: मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना: रतलाम के 300 के करीब लोगों जाएंगे रामदेवरा यात्रा पर

रतलाम। CM Teerth Darshan Yojna: प्रदेश में एक बार फिर से मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन यात्रा की शुरुआत हो रही है। इसके चलते नई सरकार के गठन के बाद रतलाम के सैकड़ों लोगों को रामदेवरा तीर्थ के दर्शन करने का लाभ मिलने जा रहा है। इसे लेकर सरकार ने पत्र भी जारी कर दिए है। इसके चलते रतलाम से 325 तीर्थ यात्रियों का जत्था 5 सितंबर को रामदेवरा तीर्थ यात्रा के लिए रवाना होगा।

CM Teerth Darshan Yojna: मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत 60 वर्ष या इससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों के साथ महिलाओं के लिए 2 वर्ष की छूट रहेगी। इसके साथ ही जो लोग आयकरदाता नहीं है, वे भी तीर्थ दर्शन का लाभ ले सकेंगे। योजना के तहत आवेदक एक या एक से अधिक स्थान के लिए यात्रा के लिए आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं लेकिन वह केवल एक ही स्थान की यात्रा कर सकेगा। यदि लॉटरी में एक से अधिक स्थानों की यात्रा के लिए आवेदक का चयन होता है तब जिस स्थान की यात्रा में उसका नाम चयन सूची में ऊपर है, उस स्थान के लिए उसे चयनित समझा जाएगा।

पहले नाम जुड़ा तो दूसरे में हटेगा
CM Teerth Darshan Yojna: यदि किसी व्यक्ति का चयन यात्रा के लिए हो जाता है और यदि उसके बाद आयोजित होने वाली यात्रा की सूची में भी उसका नाम है, तब बाद वाली चयन सूची से उसका नाम हटा दिया जाएगा। सीईओ जिला पंचायत संदीप केरकेट्टा ने बताया कि इस यात्रा के लिए लगभग ३०० के करीब आवेदन अब तक प्राप्त हुए हैं। यात्रा में 65 वर्ष से अधिक आयु के पति-पत्नी यदि साथ यात्रा कर रहे हैं तो उन्हें अनुरक्षक साथ ले जाने की पात्रता है। इसी प्रकार 60 वर्ष दिव्यांगता वाले व्यक्ति भी यात्रा के लिए पात्र हैं, उन पर आयु का बंधन लागू नहीं होगा।

लॉटरी सिस्टम से होगा चयन
CM Teerth Darshan Yojna: जिले को आवंटित निर्धारित कोटे से अधिक आवेदन प्राप्त होने की स्थिति में यात्रियों का चयन कंप्यूटराइज्ड लॉटरी से किया जाएगा। निर्धारित कोटे से 10 प्रतिशत अतिरिक्त तीर्थ यात्रियों की अलग से सूची तैयार की जाएगी। जिन व्यक्तियों का यात्रा के लिए चयन नहीं होता है तो उनके आवेदन पत्र यथावत रहेंगे और भविष्य में होने वाली उन्हीं स्थानों की यात्रा के लिए उन व्यक्तियों को पुन: आवेदन करने की जरुरत नहीं रहेगी। व्यक्ति केवल यह आवेदन देगा कि वह उस नवीन तिथी जिसके लिए लॉटरी निकाली जा रही है, उस तिथि पर यात्रा करने के लिए वह सहमत है।