
ratlam news
ग्वालियर और दतिया जिले में तीव्र शीतल दिन की चेतावनी दी गई है। शिवपुरी और दतिया जिलों में शीत लहर की चेतावनी जारी की गई है। जबकि रीवा, ग्वालियर और चंबल संभाग के जिलों में, छत्तरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी और पन्ना जिलों में कहीं कहीं मध्यम से घने कोहरे की चेतावनी दी गई है।
सर्दी में खासी-वायरल से बढ़े मरीज
बदलते मौसम का असर बुजुर्गों के अलावा बच्चों पर अधिक देखा जा रहा है। पिछले दो दिन से रात का पारा 7 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया। इस कारण अचानक बाल चिकित्सालय में हर दिन परिजन सर्दी-खांसी बुखार से पीडि़त करीब 300-350 से अधित बच्चों को लेकर पहुंच रहे हैं। चिकित्सकों का कहना है कि तीन-चार दिन से अचानक मौसमी बीमारी से परेशानी बच्चों की संख्या में वृद्धि हुई है। सुबह की ओपीडी 300 तक पहुंच रही है, दिन भर में 150-200 हो जाते हैं। जिला अस्पताल, बाल चिकित्सालय, एमसीएच की ओपीडी और आईपीडी के आंकड़ों पर नजर डाले तो दिन रविवार-सोमवार को छोड़क़र हर दिन आंकड़ा १२०० से अधिक ही रहा है। मंगलवार को अस्पताल में करीब १५७१ मरीज पहुंचे जिसमें से २०८ को भर्ती किया गया।
परिजन रखे बच्चों का ध्यान
डॉ. प्रवण मोदी ने बताया कि चिकित्सकों ने बताया कि बीच में गर्मी थी ओर फिर अचानक ठंडी होने से सर्दी-खांसी और वायरल बच्चों में अधिक हो रही है। ऐसे मौसम में परिजनों को चाहिए कि ठंडी के दौरान बच्चों को बाहर नहीं निकाले, सफर करने से बचे। बच्चों को गर्म ऊनी वस्त्र पहनाकर रखे, ताकि सर्दी से बचाव हो सके।
दिनांक ओपीडी आईपीडी
23 जनवरी १५७१ २०८
22 जनवरी ६४२ १२०
21 जनवरी ६५५ ११३
20 जनवरी १२२८ १३५
19 जनवरी १२२० १९५
18 जनवरी १२२५ २०२
17 जनवरी १३२६ १७३
16 जनवरी १४८१ १७०
15 जनवरी १४२९ १८९
Published on:
24 Jan 2024 12:28 pm
बड़ी खबरें
View Allरतलाम
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
