
BSNL Launched Two New Prepaid Plan
रतलाम। bsnl देश की सबसे बड़ी सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड ( BSNL ) में एक वर्ष से ठेकेदार ने फॉल्ट होने पर सुधारने का कार्य बंद कर रखा है। अधिकारियों के अनुसार ग्वालियर की जय श्रीराम ट्रेडर्स कंपनी को करीब 35 लाख से अधिक का भुगतान रोक रखा है। अब जिले में स्थिति यह है कि जब भी फॉल्ट होता है तो उसको जेब से रुपए लगाकर अधिकारी ठीक करवा रहे है।
बीएसएनएल में शहर में प्रतिदिन करीब 5 से 8 तो जिले मेंं 15 से 18 स्थान पर विभिन्न प्रकार के फॉल्ट की शिकायत आती है। इन दिनों चल रहे विभिन्न निर्माण कार्य के चलते एक वर्ष में शिकायत की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। पूर्व में तार टूटने या लाइन बंद तकनीकी कारण से होने की शिकायत आती थी, अब स्थिति यह है कि आए दिन केबल अंदर से कट रही है।
सिविल लाइन में केबल कटी
अधिकारियों के अनुसार कुछ दिन पूर्व सिविल लाइन में केबल कटी थी। तब दबाव था कि किसी भी तरह से लाइन को तुरंत ठीक किया जाए। विभाग के संसाधन का उपयोग करते हुए केबल को जोड़ा गया, फिलहाल स्थिति यह है कि कंपनी के पास समय पर वेतन देने के रुपए ही नहीं हैं तो भुगतान कहां से होगा। इसके चलते ही एक वर्ष से ठेका होने होने के बाद भी रखरखाव कार्य अधिकारियों के भरोसे चल रहा है।
इस तरह शेष है बकाया
कंपनी के विभागीय अधिकारियों के अनुसार मजदूरी का भुगतान का बिल करीब 15 लाख रुपए का व केबल आदि संसाधन का बिल करीब 20 लाख रुपए से कुछ अधिक का एक वर्ष से ठेकेदार का लंबित है। इसके चलते काम तो बंद कर दिया गया, लेकिन अब जरुरत होने पर कभी दो हजार तो कभी पांच हजार रुपए देकर अधिकारी फॉल्ट की लाइन को ठीक करवा रहे हैं।
वेतन समय पर नहीं
कंपनी में वेतन समय पर नहीं आ पाता है तो ठेकेदार का भुगतान कैसे होगा। एक वर्ष से स्थानीय अधिकारी कभी दो हजार रुपए तो कभी पांच हजार रुपए जेब से देकर फॉल्ट को ठीक करवा रहे हैं।
- एमके श्रीवास्तव, जिला प्रबंधक, बीएसएनएल
Published on:
22 Dec 2019 11:26 am
बड़ी खबरें
View Allरतलाम
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
