scriptरेलवे में पहली बार फुट ऑपरेटेड थर्मल स्कैनर का हुआ निर्माण | corona virus thermal scanner in indian railway | Patrika News
रतलाम

रेलवे में पहली बार फुट ऑपरेटेड थर्मल स्कैनर का हुआ निर्माण

पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल पर कोरोना वायरस प्रभाव को देखते हुए यांत्रिक विभाग द्वारा कर्मचारियों का थर्मल स्कैन करने के लिए फुट ऑपरेटेड थर्मल स्कैनर बनाया गया है।

रतलामJul 03, 2020 / 11:05 am

Ashish Pathak

corona virus thermal scanner in indian railway

corona virus thermal scanner in indian railway,corona virus thermal scanner in indian railway,corona virus thermal scanner in indian railway

रतलाम. पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल पर कोरोना वायरस प्रभाव को देखते हुए यांत्रिक विभाग द्वारा कर्मचारियों का थर्मल स्कैन करने के लिए फुट ऑपरेटेड थर्मल स्कैनर बनाया गया है।

रेलवे यात्रियों को देगा बड़ी सौगात, करोड़ों यात्रियों को होगा लाभ
मंडल रेल प्रवक्ता जेके जयंत ने बताया कि रेल मंडल पर कारोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए कई तरह के प्रयास किए गए हैं, जैसे कार्यालय आने वाले सभी कर्मचारियों का नियमित रुप से थर्मल स्कैन, मास्क व सैनिटाइजर, सामाजिक दूरी आदि का उपयोग किया जा रहा है। वर्तमान में इसकी कोई दवा नहीं होने के कारण सावधानी ही कोराना वायरस से बचाव है। इसी कड़ी में यांत्रिक विभाग द्वारा एक अभिनव प्रयोग करते हुए हैंड्स फ्री फुट ऑपरेडेड थर्मल स्कैनर निर्माण किया गया है जिसकी सहायता से बिना स्पर्श किए ही कर्मचारी खुद अपना थर्मल स्कैन कर सकते हैं। जिसकी रीडिंग सामने लगे मीरर में दिखाई देता है। यांत्रिक विभाग द्वारा इस प्रकार के लगभग 10 थर्मल स्कैनर का निर्माण किया गया है जिसे मंडल कार्यालय सहित रतलाम, उज्जैन, इंदौर, चित्तौडग़ढ़ लॉबी एवं अन्य रेलवे कार्यालयों में लगाया गया है।
भारतीय रेलवे ने बदले टिकट कैंसलेशन के नियम

corona virus thermal scanner in indian railway
IMAGE CREDIT: patrika
महाप्रबंधक द्वारा पुरस्कृत
रेल मंडल के कर्मचारियों व अधिकारियों को ई ऑफिस की कार्यप्रणाली को सरल तरीके से समझाने के लिए बनाए गए वीडियो के चलते पश्चिम रेलवे महाप्रबंधक ने पुरस्कृत किया है। वीडियो को अब तक 50 हजार लोग यूट्यूब पर देख चुके है। रेल मंडल के सहायक कार्मिक प्रबंधक दीपक परमार व कार्यालय अधीक्षक एचके बारगे को वीडियो के माध्यम से ई ऑफिस कार्यप्रणाली को सरल तरीके से समझाने के लिए महाप्रबंधक पश्चिम रेलवे द्वारा नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।

Home / Ratlam / रेलवे में पहली बार फुट ऑपरेटेड थर्मल स्कैनर का हुआ निर्माण

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो