
#Ratlam मेडिकल कालेज में काउंसलिंग की तारीख बढ़ी, अब 7 तक ले सकते हैं प्रवेश
रतलाम. मेडिकल कॉलेज की एमबीबीएस में सत्र 2022-23 में प्रवेश की काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इसकी तारीख बढ़ाकर डीएमई ने 7 नवंबर कर दी है। पहले चरण के लिए रतलाम मेडिकल कॉलेज को स्टेट कोटे की 153 में से 143 सीटें आवंटित की गई थी। इसमेंसे 140 विद्यार्थियों ने प्रवेश प्रक्रिया पूरी कर ली है। दूसरी तरफ ऑल इंडिया कोटे की 27 सीटों में से फिलहाल एक ही छात्र ने यह प्रक्रिया पूरी की है।
मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. जितेंद्र गुप्ता और प्रवेश की नोडल अधिकारी डॉ. एसके लिखार ने बताया पहले चरण की प्रवेश प्रक्रिया में मेडिकल कॉलेज की 180 सीटों में से स्टेट लेवल की 153 सीटें हैं और ऑल इंडिया की 27 सीटें हैं। स्टेट लेवल की 153 में से 143 का अलाटमेंट मिला है। प्रवेश प्रक्रिया के पहले चरण में 4 नवंबर तक प्रवेश दिया जाना था किंतु डीएमई ने तारीख बढ़ाकर 7 नवंबर कर दी है। इस प्रक्रिया के खत्म होने के बाद दूसरे चरण की प्रक्रिया की तारीख जारी की जाएगी।
दूसरा चरण अगले पखवाड़े
माना जा रहा है कि पहले चरण की मेडिकल कॉलेज में प्रवेश प्रक्रिया की तारीख 7 नवंबर तय कर दी गई है। पहले यह 4 नवंबर थी। दूसरे चरण की प्रक्रिया संभवत: इसी माह के दूसरे पखवाड़े में शुरू की जाना है। इस प्रक्रिया में प्रदेश के लगभग सभी मेडिकल कॉलेजों में सभी सीटों पर प्रवेश पूरा हो जाएगा। पहले चरण में ही रतलाम मेडिकल कॉलेज में 153 में से 140 स्टूडेंट ने प्रवेश प्रक्रिया में रिपोर्टिंग कर ली है।
फैक्ट फाइल
कुल सीटें - 180
स्टेट लेवल की - 153
ऑल इंडिया की - 27
पहले चरण में अलाट (स्टेट) - 143
अब तक प्रवेश प्रक्रिया की (स्टेट) - 140
ऑल इंडिया में - 01
Published on:
06 Nov 2022 11:28 am
बड़ी खबरें
View Allरतलाम
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
