23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मेडिकल कॉलेज में चौथी बैच के लिए काउंसलिंग शुरू

दो दिन में 114 ने की रिपोर्टिंग, स्टेट और आल इंडिया से अब तक 58 को दे दिया गया प्रवेश

2 min read
Google source verification

रतलाम

image

kamal jadhav

Feb 04, 2022

मेडिकल कॉलेज में चौथी बैच के लिए काउंसलिंग शुरू

मेडिकल कॉलेज में चौथी बैच के लिए काउंसलिंग शुरू

रतलाम।
रतलाम के स्वशासी मेडिकल कॉलेज में चौथी बैच के लिए काउंसलिंग शुरू हो गई है। काउंसलिंग की यह प्रक्रिया एक फरवरी से शुरू हो गई है और यह 7 फरवरी तक चलेगी। स्टेट और आल इंडिया लेवल की काउंसलिंग एक साथ चल रही है। मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. जितेंद्र गुप्ता का कहना है कि कॉलेज की 180 सीटों में से 114 अब तक रिपोर्टिंग कर चुके हैं। रतलाम मेडिकल कालेज में तीन बैच पहले से यहां पढ़ाई कर रहे हैं और अब चौथे बैच के लिए यह काउंसलिंग शुरू हो गई है।
इस तरह चलेगी काउंसलिंग
काउंसलिंग के नोडल डॉ. प्रफुल्ल सोनगरा ने बताया ऑल इंडिया और स्टेट नीट यूजी के सत्र 2021-22 के लिए यह काउंसलिंग शुरू हो गई है। चार चरणों में होने वाली काउंसलिंग के लिए पहला चरण आल इंडिया और स्टेट के लिए एक साथ शुरू हुआ है। यह पहला चरण आल इंडिया के लिए ४ फरवरी और स्टेट के लिए 7 फरवरी तक चलेगा। समिति ने पहले चरण की काउंसलिंग शुरू करते हुए समिति के सामने अब तक ११४ विद्यार्थी रिपोर्टिंग कर चुके हैं।

पहला चरण

पहले चरण के लिए अलाटमेंट - 31 जनवरी
रिपोर्टिंग व दस्तावेज सत्यापन - 1 से 15 फरवरी की शाम पांच बजे तक
प्रवेश के बाद अपग्रेडेशन - 1 से 20 फरवरी की रात १२ बजे तक
सीट छोडऩा या कैंसल करवाना - 1 से 20 फरवरी की शाम पांच बजे तक
दूसरा चरण
रिक्त सीट का प्रकाशन व रजिस्ट्रेशन - 21 फरवरी
च्वाइस फिलिंग व लाकिंग - 21 से 24 फरवरी तक
सीट अलटामेंट - 28 फरवरी
रिपोर्टिंग व दस्तावेज सत्यापन - 1 से 6मार्च की शाम पांच बजे तक
प्रवेश के बाद अपग्रेडेशन - 1 से 6 मार्च की शाम पांच बजे बजे तक

मॉपअप राउंड
स्टेट लेवल की रिजर्व सीट प्रकाशन - 7 मार्च
च्वाइस फिलिंग व लाकिंग - 8 से 10 मार्च रात 12 बजे तक
मापअप के लिए सीट अलाटमेंट- 14 मार्च
रिपोर्टिंग व दस्तावेज सत्यापन - 15 से 17 मार्च शाम पांच बजे तक
प्रवेश के बाद अपग्रेडेशन - 15 से 17 मार्च की रात 12 बजे बजे तक
कालेज लेवल काउंसलिंग
बची हुई सीटों का प्रकाशन - 19 मार्च
च्वाइस फिलिंग और मेरिट सूची प्रकाशन - 19 मार्च रात 12 बजे तक
रिपोर्टिंग - 20 मार्च सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक

----------
कालेज में कुल सीटें - 180
अब तक रिपोर्टिंग हुई - 114 स्टूडेंट
स्टेट लेवल प्रवेश - 56
आल इंडिया प्रवेश - 02
---------------
कॉलेज में प्रवेश काउंसलिंग शुरू
मेडिकल कॉलेज में प्रवेश की काउंसलिंग शुरू हो गई है। समिति दस्तावेजों की जांच करने के बाद प्रवेश की प्रक्रिया पूरी कर रही है।
डॉ. जितेंद्र गुप्ता, डीन मेडिकल कालेज, रतलाम