
युवा उत्सव - 15 विधाओं में विजयी रहे जिले के विद्यार्थी
रतलाम।
हाल ही में उज्जैन के स्वर्ण जयंती सभागृह में १२ व १३ जनवरी को हुई संभागीय युवा उत्सव में जिले के प्रतिभागियों ने 15 विधाओं में विजेता के रूप में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है। सभी विजेता रतलाम लौट आए हैं। नोडल महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आरके कटारे ने बताया कि संभागीय युवा उत्सव में जिले के प्रतिभागियों ने 15 विधाओं में जीत हासिल की। विजेता प्रतिभागियों को उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव एवं कुलपति ने पुरस्कृत किया। युवा उत्सव प्रभारी डॉ. बी वर्षा ने बताया कि संभाग स्तर पर प्रथम चयनित प्रतिभागी 20 से 23 जनवरी तक होने वाले राज्य स्तरीय युवा उत्सव में विक्रम विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करेंगे।
यह रहे महाविद्यालय के विजेता
पाश्चात्य समूह गायन में अंजलि देवड़ा, दिशा नन्देचा, पल्लवी दरकुनिया, योगिता नागर, अक्षिता वोहरा, रिदम मिश्रा ने प्रथम स्थान, वाद-विवाद (विपक्ष) में अश्विनी पापटवाल ने तृतीय स्थान, भारतीय सुगम संगीत में प्रिया उपाध्याय ने द्वितीय स्थान, भारतीय समूह गान में प्रिया उपाध्याय, पूजा बावरिया, श्वेता गोयल, वंशिता पण्ड्या, ऐश्वर्या भट्ट, रिदम मिश्रा ने द्वितीय स्थान, एकल वादन (नॉन परकुशन) में प्रिया उपाध्याय ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
एकल पाश्चात्य गायन में नियति भावे ने प्रथम स्थान, समूह लोक नृत्य में अभिषेक डामर, सुनील कटारा, सुनील देवदा, संजय चरपोटा, हेमन्त भाभर, शम्भू गरवाल ने द्वितीय स्थान, स्वांग में नियति भावे ने प्रथम स्थान, वक्तृत्व में रिदम वोहरा ने तृतीय स्थान, पोस्टर निर्माण में वैष्णवी तिवारी ने द्वितीय स्थान, एकल शास्त्रीय नृत्य में महक दसौंदी ने तृतीय स्थान, प्रश्नमंच में मोनिका मेहरा, अभिषेक शर्मा, विजय सिंह चौहान ने तृतीय स्थान, चित्रकला में अर्पण चौधरी ने द्वितीय स्थान, व्यंग्य चित्र में एना शेख ने तृतीय स्थान, एकल वादन (परकुशन) में जयेश यादव ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
Published on:
18 Jan 2022 11:21 am
बड़ी खबरें
View Allरतलाम
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
