शहर में खाद्य सुरक्षा अमले ने दो दुकानों पर जांच कर क्रेक्स के सैंपल लिए है। खाद्य सुरक्षा विभाग दल ने धानमंडी स्थित गौरवदीप ट्रेडर्स एवं फ्रीगंज रोड पर स्थित कल्पना सेल्स एजेंसी से सैंपल लिए हैं। इनमें इंडोज्सड गुड व केलोग्स चौकस का सैंपल लिया गया है। इन सैंपलों को जांच के लिए खाद्य सुरक्षा विभाग की राज्य स्तरीय प्रयोशाला भोपाल भेजा गया है। सैंपलों की जांच रिपोर्ट के बाद विभाग आगे की कार्रवाई करेगा। वहीं, संबंधित संचालकों ने बताया कि हमारे यहां उपलब्ध के्रक्स एक्सपायर्ड श्रेणी में नहीं है। संचालकों का कहना है कि ऐसा माल सामने आने पर कंपनी को वापस लौटा दिया जाता है, बिक्री नहीं की जाती।