रतलाम--- रेलवे डी आर एम इलेवन और डी आर एम 2017 महिला क्रिकेट मैच डी आर एम द्वारा परिचय प्राप्त कर मैच की शुरुआत हुई। डी आर एम इलेवन ने पहली पारी में 59 रन बनाए।डी आर एम 2017 ने मैच 4 रनों से जित लिया। रणजी क्रिकेट खिलाड़ी लीना फड़के ने 34 रन बनाए। वहीं रंजीता वैष्णवने तीन विकेट प्राप्त किये। दर्शकों ने भी खूब बजाई तालियां खिलाड़ियों का उत्साह भी बढ़ाया।