20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बालक पुलिस के पास पहुंचा और तीन बच्चों के अपहरण की बात बताई

- अपहरण की सूचना महकमे में अफरा-तफरी

2 min read
Google source verification

रतलाम

image

Akram Khan

Jun 24, 2018

patrika

बालक पुलिस के पास पहुंचा और तीन बच्चों के अपहरण की बात बताई

रतलाम। (आलोट) दीनदयाल नगर थाना क्षेत्र में थाने के सामने ही ग्राउंड से खेलने के दौरान तीन बच्चों की अपहरण ने पुलिस खेमे में अफरा-तफरी मचा दी। एक ११ वर्षीय बालक फरदीन आलोट पुलिस के पास पहुंचा और उसने अपने अपहरण की कहानी पुलिस को बताई। जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और जांच शुरू की तो उसने जो साथी बच्चे शुभम और अक्षय का भी अपहरण होना बताया। वह सभी घर पर मिले। जिसके बाद पुलिस ने चेन की सांस ली और आलोट पुलिस ने फरदीन के परिजनों को सूचना देकर थाने बुलवाया है।

थाना प्रभारी सुरेंद्र गडरिया ने बताया कि रेलवे स्टेशन रोड पर से कुछ लोगों ने रोते हुए ११ वर्षीय बालक फरदीन पिता अनीस खान को थाने पर सूचना देकर सुपुर्द किया। बालक ने पुलिस को बताया कि वह रतलाम दीनदयाल नगर कॉलोनी में रहता है। अपने दोस्तों के साथ ग्राउंड में क्रिकेट खेल रहा था। इसी दौरान एक बड़ी कार से पांच लोग उतरे और उन्हें जबरन कार में बैठाकर रूमाल सूंघा दिया। वह बेहोश हो गए। उसे आलोट पटक दिया। उसके साथ के दोस्त शुभम (१४) पिता निर्मल कुमावत और अक्षय (१२) पिता ओमप्रकाश शर्मा को वह कार में ले गए। अपहरण की सूचना पर पुलिस ने रतलाम पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस ने मामले में जांच शुरू की और तथ्य झूठे पाए।

घर पर मिले दो बालक

एएसआई अजमेर सिंह भूरिया ने बताया कि अपहरण की सूचना पर वह धीरजशाहर नगर निवासी शुभम के घर पहुंचे। वह घर पर परिवार के साथ मिला। उसके पिता निर्मल कुमावत ने बताया कि उनका बेटा सुबह से ही घर पर है। वहीं दीनदयाल नगर में अक्षय के घर पहुंचे। वह भी घर पर मिला। उसके पिता भी बोले कि वह कहीं खेलने नहीं गया।

अपहरण की सूचना झूठी

बालक स्वयं ही ट्रेन से आलोट पहुंचा है। वह अभी डरा हुआ है। कुछ नहीं बता पा रहा है। जिन दो दोस्तों के अपहरण की सूचना दी। वह भी घर पर ही मिले है।
- राजेश सहाय, एएसपी रतलाम
----

लेन-देन के विवाद में चलाई गोली

खारुआकलां. समीपस्थ ग्राम भूतिया में पैसे के लेन-देन को लेकर गोली चल गई है। इससे एक व्यक्ति घायल हो गया। गाव के निवासियों ने गंभीर घायल को शासकीय सामुदायिक केंद्र ताल भेजा गया। जहां उसके हाथ व सीने में गोली लगना बताते हुए हालत गंभीर होने पर रतलाम रैफर किया गया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले को जांच में लिया है। गोली चलने की घटना से ग्राम भूतिया व आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई।

घायल अशोक पाटीदार के अनुसार वे शनिवार रात करीब 7.30 बजे मोटर साइकिल से अपने खेत से घर जा रहे थे। इसी दौरान ग्राम छापरी के गोपाल सिंह व शंकर सिंह शासकीय विद्यालय के समीप रोड के किनारे बैठकर शराब पी रहे थे। समीप आने पर दोनों ने मुझे रोका व गुड्डू मालवीय को दिलवाए गए पैसे की मांग करने लगे। बात बिगडऩे पर गोपालसिंह व शंकरसिंह ने मुझ पर गोलियां चला दी। इसके घटना की जानकारी लगते हैं बड़ी संख्या में ग्रामीण इक_ा हो गए ।तत्काल ताल शासकीय चिकित्सालय लाए । सीने व हाथ में गोली लगी होने से डॉक्टरों ने तत्काल रतलाम रैफर कर दिया। ताल थाने के दीवान गणेश शर्मा ने बताया कि घायल अभी कुछ बताने की स्थिति में नहीं है घायल के कथन लेने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।