21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पति ने निर्मम तरीके से पत्नी को उतारा मौत के घाट

पति ने अपनी पत्नी को फावड़े से काटकर और गोली मारकर उस वक्त हत्या कर दी जब वह गहरी नींद में सो रही थी।

2 min read
Google source verification
Murder Mystery

पति ने निर्मम तरीके से पत्नी को उतारा मौत के घाट

कासगंज। यूपी के कासगंज जिले में एक पति का खौफनाक चेहरा समाने आया है। पति ने अपनी पत्नी को फावड़े से काटकर और गोली मारकर उस वक्त हत्या कर दी जब वह गहरी नींद में सो रही थी। बाद में आरोपी पति घटना को अंजाम देकर फरार हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर अन्त्य परीक्षण के लिए भेज दिया है। घटना के पीछे मामला अवैध संबंध का बताया जा रहा है।

क्या है मामला

मामला पटियाली कोतवाली क्षेत्र के गांव नगला मोहन का है। बताया जा रहा है कि यहां के निवासी कुंवर पाल ने पहले अपनी पत्नी को फावड़े से प्रहार कर गर्दन काट दी और बाद में उसको गोली मार कर मौत के घाट उतार दिया और घटना को अंजाम देकर फरार हो गया। बच्चों की चीखपुकार पर जुटे ग्रामीणों ने मंजू को खून से लथपथ और मृत अवस्था में देखकर दंग रह गए और तमाम ग्रामीण इकठ्ठे हो गये। घटना की जानकारी पटियाली कोतवाली पुलिस के अलावा सीओ कर्मवीर सिंह को दी गई। मौके पर पहुंची सीओ कर्मवीर सिंह ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर अन्त्य परीक्षण के लिए पीएम ग्रह कासगंज भेज दिया है। बताया जा रहा है कि मृतका के पति को मंजू पर चाल चलान खराब होने का शक था और उसने इस घटना को अंजाम दिया। वहीं हत्या के मामले में जानकारी देते हुए मृतका के बेटा राजेश ने बताया कि रात्रि एक बजे के तकरीबन किसी बात को लेकर दोनों में विवाद हुआ था। बाद में उसके पिता ने पहले फावड़े से गर्दन काट दी और बाद में गोली मारकर हत्या कर दी और खुद मौके से फरार हो गये। दोनों ने दाम्पत्य जीवन में छह बच्चों को जन्म भी दिया, जो आज रोते बिलखने को मजबूर हैं। वहीं पिता के कृत्य से बच्चों समेत महिला के मायके पक्ष के लोगों का भी रो रोकर बुरा हाल है।