
महराजगंज। भारत-नेपाल बार्डर के कुरहवां घाट के पास एसएसबी द्वारा पूर्व प्रधानपुत्र कमलेश पासवान को गोली मारने के मामले में मृतक के भाई अखिलेश की तहरीर पर अज्ञात एसएसबी जवानों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है। एसएसबी ने भी नौतनवां थाने में तहरीर दी है लेकिन अभी पुलिस जांच के बाद ही कुछ करने की बात कर रही। उधर, इस प्रकरण को लेकर पूरे गांव में तनाव है। गांव और आसपास का इलाका पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है। एक प्लाटून पीएसी भी गांव में तैनात कर दिया गया है। पुलिस मृतक के अंतिम संस्कार को लेकर भी काफी सतर्क है।
रविवार शाम को एसएसबी और कुरहवां गांव के एक युवक के बीच झड़प के बाद युवक को गोली मार दी गई थी। एसएसबी के अनुसार जोगियाबारी एसएसबी बीओपी के चार जवान बाॅर्डर की पेट्रोलिंग कर रहे थे। वे लोग कुरहवां गांव के पास स्थित घाट पर पहुंचे थे कि कुरहवां गांव के पूर्व प्रधान रामसमुझ का बेटा कमलेश कुछ लेकर नेपाल से आता दिखा। एसएसबी जवानों ने जब उसकी तलाशी लेनी चाही तो वह उनसे उलझ गया था। उसके बचाव में गांव के ही कई और लोग पहुंच गए। मारपीट शुरू हुई। एसएसबी के अनुसार कमलेश ने एक जवान का हथियार छीनने की कोशिश की थी। इसके बाद बचाव करते हुए जवान ने उसके पैर में गोली मार दी। एसएसबी जवान ने एंबुलेंस से तत्काल उसे नौतनवां पीएचसी लेकर आई। लेकिन उसे मृत घोषित कर दिया। हालांकि, गांव के लोग इसे साफ तौर पर हत्या करार देते हैं। उनका मानना है कि पैर में गोली लगने से मौत असंभव है। शव को देखते हुए ऐसा प्रतीत हो रहा कि उसे बुरी तरह पीटा गया है।
पूर्व प्रधान के दूसरे बेटे अखिलेश का आरोप कि उसका भाई कमलेश शाम को वालीबाल खेल रहा था। कुछ लड़कियां शाम को बार्डर की ओर नित्य कर्म के लिए निकली थी। लड़कियों के साथ एसएसबी के जवान छेड़खानी करने लगे तो वे शोर मचाने लगी। शोर सुनकर कमलेश व अन्य खिलाड़ी वहां पहुंचे। विरोध किया तो एसएसबी के जवानों ने फोन कर दूसरे जवानों को भी बुला लिया। कमलेश को गोली मार खींचते हुए अपने साथ लेते गए। अखिलेश इन नौतनवां थाने में इस बाबत तहरीर भी दी। जिस आधार पर केस दर्ज भी कर लिया गया है।
तेजी दिखाते हुए पुलिस ने अस्पताल से शव को ले लिया था कब्जे में
कमलेश की मौत के बाद रविवार की रात सवा आठ बजे भारी मात्रा में पुलिस फोर्स नौतनवां सरकारी अस्पताल पहुंची। एक झटकेेेे में अंदर पहुंच शव को कब्जे में लेकर निकल लिए।
तीन एसएसबी जवान भी चोटिल
स्वास्थ्य केंद्र पर ही एसएसबी के जवानों का भी उपचार हो रहा। एसएसबी के अनुभव प्रकाश सिंह, रमेश कुमार व वाशिद अली इस घटना में घायल हुए हैं। वाशिद के सिर पर चोट लगी है।
INPUT: Yashoda Srivastav
Published on:
08 Jan 2018 06:00 pm
बड़ी खबरें
View Allमहाराजगंज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
