19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चार बदमाशों ने फाइनेंस कंपनी के फील्ड ऑफिसर को लूटा

चार बदमाशों ने फाइनेंस कंपनी के फील्ड ऑफिसर को लूटा

2 min read
Google source verification

रतलाम

image

Akram Khan

Nov 03, 2018

patrika

चार बदमाशों ने फाइनेंस कंपनी के फील्ड ऑफिसर को लूटा

रतलाम। एफआईएनओ पेमेंट बैंक के फील्ड आफिसर पवन माली के साथ शुक्रवार दोपहर में लूट की वारदात हो गई। इसमें लुटेरे साढ़े नौ लाख रुपए का बैग छीन कर भाग गए। घटना की जानकारी १०ो८ को मिलने पर तत्काल सर्चिंग शुरू की गई है। साथ ही सभी चेक पोस्टों को अवगत कराया गया। देर रात तक सर्चिंग जारी रही। मामले की जांच बड़ावदा थाना प्रभारी केएस पटेल कर रहे हैं।

फाइनेंस कंपनी के फील्ड ऑफिसर पवन माली ने एसडीओपी डीआर माले को बताया कि वह फाइनेंस कंपनी एफआईएनओ पेमेंट बैंक शाखा जावरा में कार्यरत है। वह क्षेत्र के बिजनेस प्रतिनिधियों को पेमेंट सप्लाई करता है। वह शुक्रवार दोपहर करीब सवा दो बजे बर्डिया गोयल से हाट पिपलिया की तरफ आ रहा है। इसी दौरान सामने चार लोग आए उसे धक्का देकर बैग छीन कर बर्डिय़ा गोयल की ओर भाग गए। उनके धक्का देने से वह बाइक सहित गिर गया। इसके बाद मैंने 100 डायल को सूचना दी इस पर वे मौके पर पहुंचे।

इसकी जानकारी बड़ावदा थाना प्रभारी केएस पटेल को दी। इधर जानकारी मिलते ही पुलिस ने क्षेत्र के चेक पोस्ट पर इसकी जानकारी दी व घेराबंदी कर सर्चिग शुरू की । माले ने बताया कि पुलिस क्षेत्र में सर्चिंग कर रही है। फरियादी इतना कैश कहां-कहां से लाया था किन बिजनेस प्रतिनिधियों को कितना पेमेंट किया आदि बिंदुओं की विवेचना थाना प्रभारी केएस पटेल द्वारा की जाएगी।

पॉर्लर संचालिका के मोबाइल की हो रही जांच

जावरा. नाहर कॉलोनी स्थित भूमि ब्यूटी पॉर्लर की संचालिका ने गुरुवार शाम को अपने ही पॉर्लर में साड़ी का फंदा बनाकर फांसी लगा ली थी। शहर थाना प्रभारी श्यामचंद्र शर्मा ने बताया कि महाविद्यालय की लाइब्रेरी में सहायक के रूप में कार्य करने वाले सत्यनारायण की पत्नी शिवकांता शर्मा शाम करीब 5 से 7:30 बजे के बीच शिवकांता ने अपने पॉर्लर में ही साड़ी का फंदा लगाकर आत्महत्या की है। टीआई शर्मा ने बताया मौके से सुसाइट नोट नही मिला है। मृतिका का मोबाइल जब्ती में लिया है तथा कॉल डिटल्स गाली जा रही है। शुक्रवार को शिवकांता का अंतिम संस्कार हुआ। परिजनों से अब पूछताछ की जाएगी, शीघ्र ही मामले का पूरा खुलासा किया जाएगा।

एक्सपायरी डेट के पेय पदार्थ किए नष्ट

रावटी. नगर में शुक्रवार को जिला आपूर्ति, खाद्य एवं औषधि एवं नाप तौल विभाग के संयुक्त तत्वावधान में नगर की खाद्यान्न दुकानों का निरीक्षण कर घरेलू गैस का उपयोग पाए जाने पर कार्रवाई की । नगर में होटलों पर घरेलू गैस सिलेंडर का व्यावसायिक उपयोग पाए जाने पर श्रेणिक चत्तर एवं जितेन्द्र जाट एवं अन्य के यहां से नौ घरेलू सिलेंडर जब्त किए। इसके साथ ही पेट्रोल पंप चौराहे पर एक्सपायरी डेट के पेय पदार्थ पाए जाने पर उन्हें नष्ट किया गया। साथ ही नायन चौराहे पर सांवरिया रेस्टोरेंट से मिठाई के सेम्पल लिए। कार्रवाई को जिला सहायक खाद्य अधिकारी कादम्बिनी धकाते खाद्य निरीक्षक नागेश दायमा एवं खाद्य सुरक्षा अधिकारी प्रीति मेढ़ा ने अंजाम दिया।