
Gamblers attack on police team
सतना. बिरसिंहपुर के पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष के घर चल रहे जुआ फड़ में शुक्रवार की शाम सभापुर थाना पुलिस ने छापा मारा। इस दौरान जुआ खेल रहे पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष मजीद खान समेत सात व्यक्तियों को मौके पर पकड़ा गया। जब जब्ती कार्रवाही करते हुए पुलिस आरोपियों को लेकर चलने लगी तो भीड़ ने पुलिस को घेर लिया। पुलिस टीम पर हमला करते हुए भीड़ जुआरियों को छुड़ा ले गई। किसी तरह सूचना मिलने पर जब थाना से पुलिस बल पहुंचा तो कार्रवाही करने गए अधिकारी व कर्मचारियों को भीड़ के बीच से मुक्त कराते हुए थाने लाया गया। थाने पहुंची पुलिस ने जुआ एक्ट का अपराध कायम करने के साथ ही शासकीय कार्य में बाधा व बलवा करने का एक मुकद्मा अलग से दर्ज किया है।
कई दिनों से चल रहा था फड़
सूत्रों के अनुसार, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष मजीद खान अपने घर में कई दिनों से जुआ फड़ चला रहा था। भनक लगने पर पुलिस ने दबिश डाली। जहां से जुआ खेलते मजीद खान, सहबान खान, सलमान खान, भोला पाण्डेय, प्रदीप गुजराती, सरदार खान व रजनीश को पकड़ा गया। पुलिस ने इन आरोपियों के कब्जे से २० हजार एक सौ रुपए नकद व ताश पत्ते जब्त करना बताया है। इसके साथ ही मौके से छह मोबाइल फोन भी जब्त किए गए हैं।
इशारे पर भीड़ ने घेरा
सूत्रों का कहना है कि पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष की पत्नी भी परिषद अध्यक्ष रह चुकी हैं। जुआ खेलते पकड़े जाने पर मजीद के इशारे पर ही मौके पर भीड़ जमा हो गई। इसी भीड़ ने पुलिस कार्रवाही का विरोध करते हुए पुलिस अधिकारियों पर हमला कर दिया। इस घटना के बाद पकड़े गए सात जुआरियों के अलावा निक्की खान, राहिल खान, शिब्बा खान, साबिर खान, कल्लू गुप्ता, सादिक खान, अंशू खान, गुड्डा खान, शहंशाह खान, मुन्ना समेत अन्य ५० व्यक्तियों के खिलाफ आईपीसी की धारा ३५३, ३३२, २९४, १४७, १४८ के तहत अपराध कायम किया गया है।
Updated on:
02 Nov 2018 11:47 pm
Published on:
02 Nov 2018 11:41 pm
बड़ी खबरें
View Allरीवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
