24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रेलवे प्लेटफॉर्म के खंभे से बच्चे को लगा करंट

- बच्चे की हथेलियां झुलसी

less than 1 minute read
Google source verification

image

vikram ahirwar

Dec 22, 2016

ratlam

ratlam

आलोट (रतलाम)।
रेल्वे स्टेशन पर गुरुवार को शाम को एक परिवार यहां आए परिजनों को छोडऩे के लिए गया था, उनके साथ में एक बच्चा भी था। प्लेटफॉर्म पर विद्युत पोल के तार खुले थे, जिसे मासूम ने पकड़ लिया उसे जोरदार झटका लगा और वह दूर जाकर गिर गया। जिसको देख माता-पिता के होश उड़ गए। जानकारी के अनुसार पप्पू सोनी ने बताया कि पुत्र तन्वेश के मामा-मामी को छोडऩे के लिए आए थे और उजाले को देखते हुए बिजली के पोल के समीप ट्रेन आने की प्रतीक्षा कर रहे थे। उसी दौरान खंभे के नीचे ढक्कन खुला था जिससे तार बाहर आ रहे थे। इसी दौरान बच्चे ने पकड़ लिया, जिससे उसे जोरदार झटका लगा और दूर जाकर गिर गया। बालक बाल-बाल बच गया लेकिन उसकी दोनों हथेलियां झुलस गई। इस मामले में पदस्थ स्टेशन मास्टर रतनलाल सेन से पूछा गया तो उन्होंने इस की जवाबदारी ठेकेदार पर डालते हुए घटना से इतिश्री कर ली। उधर ठेकेदार ने प्लेटफॉर्म नंबर दो की जवाबदारी स्टेशन अधीक्षक की बताते हुए घटना से पला झाड़ लिया।