
Date fixed for half yearly examinations from 4th to 8th in MP
नीमच. कक्षा चौथी से लेकर 8वीं तक की छमाही परीक्षाएं अब 20 दिसंबर से हिंदी विषय की परीक्षा के साथ शुरू होने जा रही है। यह परीक्षाएं 20 से 28 दिसंबर तक होगी। जिला शिक्षा केंद्र डीपीसी किरण आंजना के अनुसार कक्षा चौथी से लेकर 8वीं तक की परीक्षाएं 20 दिसंबर से शुरू होंगी। परीक्षाओं की तैयारियां शुरू कर दी गई है।
जिले में चुनाव के चलते कई बार इन कक्षाओं की परीक्षाओं के समय को बदलाव किया है। पहले यह परीक्षाएं अक्टूबर में कराना तय किया था। -व इसके बाद 6 से 18 नवंबर तक होना थी, लेकिन विधानसभा चुनाव के कारण उन्हें टाल दिया गया था। अब यह परीक्षाएं 20 दिसंबर से शुरू हो जाएंगी। राज्य शिक्षा केंद्र ने परीक्षाओं को लेकर टाइम टेबल जारी कर दिया है। कक्षा चौथी व पांचवीं की परीक्षाएं सुबह 10 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक, जबकि कक्षा 6, 7 व 8वीं की परीक्षाएं दोपहर 2 बजे से शाम साढ़े 4 बजे तक होगी। वहीं दिव्यांग जन अधिकारी अधिनियम 2016 के प्रावधान के अनुसार निशक्त विद्यार्थियों को अतिरिक्त समय व जरूरत के अनुसार लेखक अनिवार्य रूप से देंगे।
कक्षा 6, 7 व 8वीं का टाइम टेबल
तारीख विषय
20 दिसंबर हिन्दी, अंग्रेजी, उर्दू, मराठी
21 दिसंबर गणित अथवा संगीत
22 दिसंबर द्वितीय भाषा-अंग्रेजी व हिन्दी
23 दिसंबर विज्ञान
27 दिसंबर संस्कृत, हिंदी, उर्दू, मराठी
28 दिसंबर सामाजिक विज्ञान
कक्षा 4 व 5वीं का टाइम टेबल
तारीख विषय
20 दिसंबर प्रथम भाषा हिन्दी, अंग्रेजी, उर्दू, मराठी
21 दिसंबर गणित अथवा संगीत
22 दिसंबर द्वितीय भाषा- अंग्रेजी व हिन्दी
23 दिसंबर पर्यावरण अध्ययन
27 दिसंबर अतिरिक्त भाषा- उर्दू, हिंदी संस्कृत
Published on:
02 Dec 2023 07:41 pm
बड़ी खबरें
View Allरतलाम
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
